हिसार

अकाऊंटिंग एंड बुक कीपिंग एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय : ऊषा अरोड़ा

गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए ‘अकाऊंटिंग एंड बुक कीपिंग’ विषय पर चल रहा तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम सम्पन्न

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के सैंटर फॉर इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट पार्टनरशिप के सौजन्य से विश्वविद्यालय में गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए ‘अकाऊंटिंग एंड बुक कीपिंग’ विषय पर चल रहा तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हाल-2 में हुए समापन समारोह की मुख्यातिथि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक मामलों की अधिष्ठाता प्रो. ऊषा अरोड़ा थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैंटर कार्यक्रम समन्वयक प्रो. एच.सी. गर्ग ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ वरिष्ठ नागरिक परिषद, मानव संसाधन विकास, चण्डीगढ़ के प्रबंधक निदेशक प्रो. शीतल प्रकाश, प्रो. बी.बी. शर्मा व कार्यक्रम के सह-समन्वयक प्रो. दीपक केडिया उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि प्रो. ऊषा अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अकाऊंटिंग एंड बुक कीपिंग एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। सीखना एक निरन्तर प्रक्रिया है यह कभी समाप्त नहीं हो सकती। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार गैरशिक्षक कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि अगर विश्वविद्यालय के कर्मचारी प्रशिक्षित व ज्ञानवान नहीं होंगे तो विश्वविद्यालय आगे नहीं बढ़ सकता।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. एच.सी. गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव सांझा किए। प्रतिभागियों ने कहा कि इस कार्यक्रम की तीन दिन की समयावधि कम है। इस प्रकार के कार्यक्रम लम्बी अवधि के होने चाहिएं। गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत कम संख्या में होते हैं। गैरशिक्षक कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार होने चाहिएं। प्रो. गर्ग ने कहा कि यह कार्यक्रम एक सफल आयोजन रहा। इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करवाए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम के सह-समन्वयक प्रो. दीपक केडिया ने कहा कि कार्यक्रम में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से 16 प्रतिभागी प्रदेश व अन्य राज्यों से शामिल हुए। कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रश्नौत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1000 रूपये नकद व प्रिंसीपल एंड प्रेक्टिसिस ऑफ बुक-कीपिंग एंड अकाऊंटिंग पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अकाऊंटस व ऑडिट से सम्बंधित नियमों की पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम में प्रिंसीपल एंड प्रेक्टिसिस ऑफ बुक-कीपिंग एंड अकाऊंटिंग, बेसिक अकाऊंट बुक्स एंड देयर मेंटेनेंस, प्रिप्रेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ बिल्स फॉर पेमेंटस, सिंगल एंड डबल एंट्री सिस्टम्स ऑफ अकाऊंटिंग, स्टोर प्रचेज एंड इनवेंटरी मैनेजमैंट, पे फिक्सेशन, लीव इनटाइटलमैंटस एंड रिटायरमेंट बेनिफिट्स, पेमेंट ऑफ सेलरी, पेमेंट ऑफ टीए/डीए इनक्लुडिंग एलटीसी, परमानेंट एंड टेम्परेरी एंडवांसिज एंड देयर एडजस्टमेंटस, स्टूडेंटस फीस एंड एग्जामिनेशन रिलेटिड रिसीटस एंड पेमेंटस, बजटिंग, अकाऊंट स्टेटमेंटस एंड बेलेंस शीट, ऑडिट आब्जेक्शन्स एंड देयर डिस्पोजल, कंप्यूटर एप्जीकेशंस व प्रश्नोत्तरी विषय शामिल थे।

Related posts

अब भी एकमात्र रास्ता, निजी बसें चलाने का इरादा छोड़े सरकार, बातचीत करें

16 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिले में 219 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में किया तब्दील : उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी