शाम को कई स्थानों पर दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि : श्योराण
हिसार।
हिसार संघर्ष समिति ने एक वर्ष पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है। इसी कड़ी में आज शाम को शहर में कई स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
समिति के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि देश का एक-एक सैनिक हर भारतीय के लिए आदरणीय है। एक वर्ष पूर्व पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे अनेक सैनिक शहीद हो गये थे। इस घटना पर पूरा देश रोया था क्योंकि एक सैनिक का जाना भी देश के लिए भारी क्षति है और पुलवामा में तो आतंकवादियों ने हमारे अनेक सैनिक हमसे छीन लिये थे। उन्होंने शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ओर उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सैनिकों को श्रद्धांजलि देने की कड़ी में आज शुक्रवार को शहर की कई संस्थाएं मिलकर शाम 4 बजे हकृवि के 4 नंबर गेट से लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक जाकर वहां कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात शाम 6.30 बजे जिंदल चौक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।