हिसार,
नगर निगम ने बुधवार को पॉलीथिन बैन को लेकर शहर में अभियान चलाया। बुधवार को राजगुरू मार्केट में सीएसआइ सुभाष सैनी की अगुवाई में निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 किलो 182 ग्राम पॉलीथिन जब्त किया। पॉलीथिन प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर 35 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया। सीएसआई सुभाष सैनी ने बताया कि पॉलीथिन का प्रयोग बंद है। पॉलीथिन बैन को लेकर ही नगर निगम टीम ने आज राजगुरू मार्केट में कार्रवाई की है। दुकानदारों से अपील है कि वह पॉलीथिन का प्रयोग न करें। यदि कोई व्यापारी पॉलीथिन का प्रयोग करता व बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाजारों में कुछ लोग इकोफ्रेंडली पॉलीथिन की मुहर लगाकर व्यापारियों को बेच रहे है। जबकि प्रदेश में किसी भी प्रकार का पॉलीथिन प्रयोग करना बैंन है। इसलिए व्यापारियों से अपील है िकवह किसी के बहकावे में न आये और पॉलीथिन का प्रयोग न करें। इस दौरान एएसआई सुरेंद्र हुड्डा, एएसआइ रोहित सोनी, नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के प्रघान प्रवीण कुमार, राजेश बागड़ी आदि टीम सदस्य मौजूद रहे।