हिसार

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली ने गुजवि के साथ की सांझेदारी

हिसार,
भारत सरकार का राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), नई दिल्ली गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के साथ मिलकर भू-खतरों पर ध्यान देने के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए सांझेदारी की है। यह सम्मेलन आगामी 23 व 24 सितंबर को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा। एनआईडीएम से प्रो. सूर्यप्रकाश और गुजविप्रौवि हिसार से प्रो. आर. बास्कर आयोजन इस आयोजन के सचिव होंगे।
एनआईडीएम आपदा प्रबंधन में मानव संसाधन विकास, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, अनुसंधान और नीति का प्रबंधन करता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने इस सहयोग के लिए प्रो. आर. बाास्कर को बधाई दी है। सम्मेलन के पहले दिन भूकंप और सुनामी पर सत्र होंगे। दूसरे दिन इसमें भूस्खलन और बहु-क्षेत्रीय खतरे शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त प्रो. आर. बास्कर को 24 सितंबर को होने वाली जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रो. आर. बाास्कर ने बताया कि जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के सम्मान में स्थापित कई पुरस्कारों और व्याख्यानों का संचालन करती है और वे हर साल वार्षिक आम बैठक के एक भाग के रूप में इन पुरस्कारों को प्रस्तुत करते हैं। यह सम्मेलन एक प्रकाशन भी करेगा जो सभी हितधारकों को कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने और भू-जोखिम प्रबंधन रणनीतियों में सुधार करने में मदद करेगा। हम शोध पत्र एनआईडीएम जर्नल में ’आपदा और विकास’ शीर्षक से प्रकाशित करेंगे।

Related posts

आज के युग में किशोरियों को सदैव सतर्क रहना चाहिए : एसपी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बसंत पंचमी पर हरियाणवीं परिधानों का जलवा

आदमपुर : पेपर देने गई छात्रा लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk