हिसार,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हिसार विधान से कांग्रेस के उम्मदीवार रहे रामनिवास राड़ा द्वारा महावीर कालोनी स्थित राड़ा कृषि फार्म पर हनुमान जी का 17वां विशाल वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। वार्षिक भंडारे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा कुमारी शैलजा व श्रीमती सावित्री जिंदल मुख्य रूप से पहुंची। रामनिवास राड़ा ने उनके आगमन पर स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर कुमारी शैलजा ने कहा कि हमें अपने निजी जीवन में से समाजसेवा, धर्म-कर्म, आत्मोत्थान व आध्यात्मिकता के लिए भी समय निकालना चाहिए ताकि हमारा मानव जीवन सफल हो सके। उन्होंने कहा कि रामनिवास राड़ा एक नेकदिल इंसान, प्रभुभक्त व समाजसेवी व्यक्ति हैं। वहीं सावित्री जिंदल ने भी रामनिवास राड़ा के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। रामनिवास राड़ा ने कुमारी शैलजा व सावित्री जिंदल को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि पिछले 16 वर्षों से हर वर्ष रामनिवास राड़ा द्वारा यह भंडारा आयोजित किया जाता है जिसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं।