हिसार

गुरु घर से जुड़ी साध-संगतों को पंजाब से आए रागी जत्थों ने किया निहाल

हिसार,
श्री गुरु अर्जुन देव जी सेवा समिति व समूह साध संगत के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत भाई गोला व सत भाई लच्छीराम को समर्पित गुरु हरिराय साहिब जी महाराज, भाई खुशीराम, भाई गुरमुख, जवाया सिंह, भाई जेसा संत, इशर सिंह, भाई जीवन सिंह, भगवान सिंह, गुरबचन सिंह की असीम कृपा से सालाना यज्ञ समागम डोगरण मोहल्ला में स्थित राणा चौक में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समागम में भाई त्रिलोक सिंह जगराओ से बाबा हरचरण सिंह पटियाला वाले, ढाडी जत्था, भाई ओंकार सिंह होशियारपुर वाले व भाई हिम्मत सिंह,भाई दलीप सिंह,व भाई लाल सिंह,पटियाला वाले पहुंच कर गुरुघर से जुड़ी साध-संगतों को गुरुबाणी से जोड़ते हुए कहा कि सत्संग कीर्तन एक ऐसी अचूक दवा है जिससे तन-मन के सभी रोगों से मुक्ति मिलती है, सत्संग की घड़ी बड़ी ही अनमोल होती है क्योंकि सत्संग में प्रभु नाम युक्ति होती है सो इस घड़ी को गंवाना नहीं चाहिए क्योंकि बड़े ही भाग्य से सत्संग का अवसर मिलता है। इसके अलावा हमें गुरुघर की सेवा में अपना समय लगाना चाहिए जिससे हमारे व हमारे परिवार को मालिक की कृपा अवश्य मिलती है। इसके अलावा आए रागियों ने सुंदर शब्दों ‘आ गए बाबा जी तेरे नाम दे भिखारी तेरे नाम दे भिखारी’, ‘सतगुरु खुशियां लुटांदे ने हर वेले तैनु लूटना ना आवै तां मैं की करां’, ‘लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरु नजर करे, सतगुरु नजर करे’, ‘मित्तर प्यारे नू हाल मुरीदां दा कहना’, ‘कोई बोले राम-राम कोई खुदाए, पिछले अवगुण बख्श ले प्रभु आगे मार्ग पाए’ आदि सुंदर शब्दों से संगतों को निहाल किया।
कार्यक्रम के उपरांत सरबत की भलाई के लिए अरदास की गई व उपस्थित संगतों में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। समिति सदस्यों द्वारा रागियों को गुरुघर का सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा काफी संख्या में गुरूघर से जुड़ी साध संगत उपस्थित रही।

Related posts

सभी व्यापारी एकजुट, एसडीएम से मुआवजे के साथ जलनिकासी के स्थाई प्रबंध की हुई मांग—सतपाल भांभू

Jeewan Aadhar Editor Desk

हांसी एसपी की अनोखी पहल, युवा वर्ग को खेलों से जोड़कर नशे पर लगाम लगाएगी पुलिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुलपति प्रो. समर सिंह ने की कृषि मंत्री से बातचीत