हरियाणा

जाट आरक्षण को लेकर यशपाल मलिक 23 मई को रामायण रेलवे ट्रैक पर

हिसार। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की हरियाणा प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक 5 मई को दिल्ली में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार 19 मार्च को किए गए वायदों पर उम्मीद के अनुसार कार्यवाही नहीं कर रही, जिसको लेकर समाज में रोष व्याप्त है।
इसको देखते हुए समिति ने हरियाणा में जिला स्तर पर बड़ी-बड़ी जनसभा व कार्यकत्र्ता सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया। इसकी शुरूआत 14 मई से हो गई है। इसी कड़ी में 23 मई को सुबह 10 रामायण रेलवे धरनाशपाल मलिक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभा में समाज के गणमान्य लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन करने के बाद 4 जून को राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश भर से आए सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने जाट समाज के लोगों से रामायण रेलवे ट्रैक पर आयोजित होने वाली सभा में पहुंचने और अपने सुझाव देने की अपील की।

Related posts

एक लाख रुपए से कम आमदनी वालों को मिलेगा बिना ब्याज के पैसे

बीपीएल परिवारों के लिए तैयार 7295 फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

पहले दुष्कर्म, फिर वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर की शादी