हरियाणा

जाट आरक्षण को लेकर यशपाल मलिक 23 मई को रामायण रेलवे ट्रैक पर

हिसार। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की हरियाणा प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक 5 मई को दिल्ली में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार 19 मार्च को किए गए वायदों पर उम्मीद के अनुसार कार्यवाही नहीं कर रही, जिसको लेकर समाज में रोष व्याप्त है।
इसको देखते हुए समिति ने हरियाणा में जिला स्तर पर बड़ी-बड़ी जनसभा व कार्यकत्र्ता सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया। इसकी शुरूआत 14 मई से हो गई है। इसी कड़ी में 23 मई को सुबह 10 रामायण रेलवे धरनाशपाल मलिक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभा में समाज के गणमान्य लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन करने के बाद 4 जून को राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश भर से आए सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने जाट समाज के लोगों से रामायण रेलवे ट्रैक पर आयोजित होने वाली सभा में पहुंचने और अपने सुझाव देने की अपील की।

Related posts

चंद्रमोहन की इच्छा कुलदीप बिश्नोई बने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष

हरियाणा में अब पशु भी नहीं सुरक्षित, बकरी के साथ 8 युवकों ने किया गैंगरेप

हरियाणवी लड़की को ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते मराठी लड़के से हुआ प्यार—जानें फिर हुआ क्या??