पंचकूला हरियाणा

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा मिशन रीसाइक्लिंग कार्यशाला का आयोजन

पंचकूला,
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) भारत में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को उत्प्रेरित करने और लैंगिक समानता हासिल करने के लिए लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष जोर देने के साथ शिक्षा, आजीविका, सार्वजनिक स्वास्थ्य और नेतृत्व विकास के उच्च प्रभाव द्वारा हस्तक्षेप के माध्यम से संयुक्त राज्य और भारत के बीच एक स्थायी पुल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। AIF 2012 से स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के साथ जुड़ा हुआ है और इसके हस्ताक्षर कार्यक्रम Digital Equalizer को लागू कर रहा है ।

वित्तीय समग्रता और स्वछता अभियान के केंद्र सरकार के उद्देश्य के तहत अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने शिक्षा विभाग के साथ एकदिन की कार्यशाला राजकीय कन्या वरिष्ट विध्यालय सेक्टर 15 में रखी । इस कार्यशाला में पंचकुला के जिला शिक्षा अधिकारी हरमिंदर सैनी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, सीआरसी , डीपीसी, बीआरसी, एबीआरसी और विषय विशेषज्ञ (विज्ञान, एसएसटी, गणित) ने भाग लिया। इस प्रोग्राम के तहत वित्तीय साक्षरता तथा मिशन रीसाइक्लिंग प्रोग्राम के बारे में बताया गया। कार्यशाला का फोकस अपशिष्ट प्रबंधन व पेट रीसाइक्लिंग के अंतर्गत होने वाली क्रियाकलापों पर था। यह प्रोग्राम जिले के 131 विद्यालयों में चलाया जा रहा है। इसके तहत छठी से आठवी कक्षा बच्चों को रोचक गतिविधियों द्वारा पढ़ाया जाता है।
इस कार्यशाला के दौरान NGO प्रतिनिधी राज ऋषि,अंजना शर्मा, सतिंदर चावला, रजनी, नीतिका, रीतू व अजय ने AIF के TEFES और मिशन रीसाइक्लिंग program के साथ साथ शिक्षा की अलग—अलग कार्यप्रणालियों के बारे में बताया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रोडवेज के 22 परिचालक बने स्टेशन सुपरवाइजर

कुलदीप बिश्नोई करेंगे हिसार लोकसभा में भाजपा के लिए प्रचार, सीएम नायब सैनी पहुंचे बिश्नोई के घर, नाश्ते की मेज पर आदमपुर हलके को लेकर हुई बातचीत

डीईओ व स्टेनो पर लगा 25 हजार रुपए का जुर्माना