हिसार

विपिन गोयल अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सचिव नियुक्त

विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों में रहते हुए भी विपिन गोयल लगातार कर रहे हैं समाज की सेवा

हिसार,
राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने हरियाणा में विपिन गोयल की युवा प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्ति की है। हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन ने बताया कि अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की प्रादेशिक और जिला इकाइयों के साथ-साथ पूरे देश में युवा मंडल और महिला मंडल की इकाइयां भी हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिसार से विपिन गोयल की समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व लगन और अनुभव को देखते हुए संगठन के युवा प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी दी गई है। विनोद जैन ने बताया कि विपिन गोयल अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सचिव रहते हुए भी सफलतापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़ कर वे समाज को अपनी सेवाएं देते रहे हैं।
विपिन गोयल ने अपने नियुक्ति पर अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल, प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल व युवा प्रदेशाध्यक्ष विनोद जैन का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विपिन गोयल ने कहा कि वे पूरे प्रदेश व देश में संगठन की मजबूती तथा अग्रोहा को शक्तिपीठ बनाने की दिशा में अथक प्रयास करेंगे। साथ ही विश्व शांति स्थापित करने और लोगों के बीच सद्भावना बनाने हेतु अग्रभागवत का प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के साथ जोडऩे का काम करेंगे।

Related posts

‘‘100 जूते और 100 प्याज’’ खाना भाजपा-जजपा की फितरत : रणदीप सुरजेवाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

नई सब्जी मंडी व अनाज मंडी में सफाई बारे कोताही न बरते अधिकारी, वरना होगी कार्रवाई : मेयर गौतम सरदाना

कुलपति बीआर कम्बोज नेे स्वर्ण पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों के साथ किया भोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk