हिसार,
निकटवर्ती गांव चौधरीवास में स्थित श्री पंचमुखी धाम में चल रहे फाग महोत्सव का संकटमोचन हवन व विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरुवर भाईजी पवन कुमार जोशी महाराज के पावन सानिध्य में परम श्रद्धेय भाईजी सोनू व श्रद्धेय भाईजी मोनू की देखरेख में मनोकामना हेतु श्री पंचमुखी बालाजी के समक्ष सवा पांच रुपये की अर्जी दरखास्त लगाई व अपने संकटों के लिए हाथ में नारियल लेकर ‘सिया रामजी की जय, प्यारे रघुवर की जय, राजा रामजी की जय, प्यारे रघुवर की जय, बोलो हनुमान दयालु कृपालु की जय, मेरे बाबा दयालु कृपालु की जय’ का कीर्तन करते हुए पूरे धाम की 11 बार परिक्रमा की व उसके उपरांत धाम में हुए संकट मोचन हवन यज्ञ में उसकी आहुति दी। इस मौके पर परम पूज्य गुरुवर भाई जी पवन कुमार जोशी महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम के पावन आशीर्वाद से बाबा बजरंग बली श्रद्धा से आए हुए श्रद्धालुओं की व अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं व संकट के समय वे स्वयं उपस्थित होकर उनके संकट हरते हैं। इसलिए हमें बाबा की आराधना बाबा के अधीन होकर करनी चाहिए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के सुंदर भजनों ‘लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का, बजरंग बली का बोलो बांके बली का’, ‘बजरंग बली मेरी नाव चली जरा बल्ली कृपा की ला देना’, ‘श्री बालाजी महाराज विड़द ज्योत से संकट काटो जी’, ‘पाय लागूं जी महाराज विड़द बंका, विड़द बंका, गढ़ तोड़ी लंका’, ‘नौकरी मैं पावां सुमर व पावां खर्ची भाव भक्ति जागिरी पावां तिनो बाता सरसी’ आदि सुंदर भजनों के माध्यम से अपने भावों का उद्गार किया।
परम श्रद्धेय भाईजी सोनू व भाईजी मोनू द्वारा भगवान श्रीराम की व बाबा पंचमुखी बालाजी की भव्य पावन आरती की गई व उसके उपरांत श्रद्धालुओं में विशाल भंडारा वितरित किया गया। इस मौके पर परमश्रद्धेय सोनू भाईजी, मोनू भाईजी के अलावा संजय डालमिया, पदम अग्रवाल, राधेश्याम सैनी, विजय जैन, कपिल बठेजा, गोपाल डालमिया, प्रमोद जैन, सुरेश गर्ग, तनुज ग्रोवर, नरेश चांदना, नीरज कुकड़ेजा, विजय यादव, इन्द्र सिंह राठी, अश्विनी गर्ग, सज्जन बंसल, संजीव मित्तल, अशोक बंसल, ए.के. गोयल व अंजली कोहली वाले विशेष रूप से उपस्थित रहे।