हिसार

सैनियान मोहल्ला का प्राचीन शीतला माता मंदिर सजा, मेले की तैयारियां पूरी

हिसार,
श्री शीतला माता सप्तमी के पावन मौके पर सैनियान मोहल्ला स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह मेला 14 मार्च की रात 12 बजे शुरू होगा और सुबह माता की महा आरती की जाएगी। 16 मार्च तक यह मेले धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों व लडिय़ों से सजाया गया है और मंदिर की छटा देखते ही बनती है। श्रद्धालुओं में सप्तमी मेले को लेकर उत्साह है। मेला सहसंयोजक रवि सैनी जमालपुरिया ने बताया कि श्री शीतला सप्तमी के पावन अवसर पर माता के भक्त रात को माता का भोजन (प्रसाद) जैसे पूरी, गुड़ के चावल, गुलगुले, स्वाली, मीठी दही आदि लेकर पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। माता रानी के प्रसाद को रात 12 बजे के बाद भोग लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि माता शीतला व चौगान माता भोमिया महाराज और बसन्ती माता के यहां प्राचीन स्थान हैं। भक्तों में शीतला माता मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा है। हजारों की संख्या में भक्तजन परिवार के साथ यहां दर्शन करने पहुंचते हैं और सुख, समृद्वि व शांति की मन्नतें मांगते हैं। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। बच्चों व बुजुर्ग भक्तों के लिए सेवादारों ने विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि सुबह 5 बजे माता की महाआरती में हिस्सा लें। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान मुकेश मोनू, रमेश सैनी प्रधान शान्ति नगर, मुकेश सैनी एडवोकेट, रोबिन सैनी, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, राहुल मिंटू, छबील दास, हनुमान प्रसाद, सुमित कुमार, इंद्र सिंह बागड़ी, राजेश सैनी, नरेश कुमार, जितेंद्र, राम अवतार, नरेश बिल्लू, रमन, अमित शर्मा, मनजीत वर्मा, अशोक कुमार व गौरव सैनी सहित सेवादार मौके पर मौजूद थे।

Related posts

मुनीम एसोसिएशन : भाजपा नेता करे तो सब ठीक..दूसरा करे तो पाप

Jeewan Aadhar Editor Desk

14 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

निजी स्कूल बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk