हिसार

जून में रिलीज हो सकती है ‘कानून से डरो’ फिल्म_

‘कानून से डरो’ फिल्म को सेंसर के लिए लिए भेजा गया
हिसार,
जवान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कानून से डरो’ आगामी मई-जून माह में हिसार सहित देश के अन्य हिस्सों में रिलीज हो सकती है। जवान फिल्मस के प्रवक्ता संजय चौहान ने बताया कि फिल्म के पोस्टर जारी हो चुके हैं और फिल्म को सेंसर के लिए अप्लाई कर दिया गया है जिसके अप्रैल या मई में सेंसर होने की संभावना है। संजय चौहान ने बताया कि सेंसर के बाद ‘कानून से डरो’ फिल्म का मई-2020 को ट्रेलर जारी किया जाएगा और जून में फिल्म रिलीज हो सकती है।
चौहान ने बताया कि कानून से डरो फिल्म कोर्ट, पुलिस, कानून पर आधारित है तथा इस फिल्म की शूटिंग हिसार सहित हरियाणा व देश के अनेक हिस्सों में की गई है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक रामनिवास शर्मा कुश हैं तथा फिल्म में संगीत जे.पी. कौशिक व मुन्ना दूबे ने दिया है।

Related posts

कॉमनवेल्थ गेम से किरण गोदारा कांस्य पदक लेकर लौटी तो बिश्नोई समाज ने पलकों पर बैठा लिया होनहार बेटी को

तालमेल कमेटी ने जताई उम्मीद, डीएसपी की मध्यस्थता से होने वाली बैठक में निकलेगा समाधान

आदमपुर में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के त्यागपत्रों की चर्चाएं, आदमपुर मंडल के सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं का भी इस्तीफा!