फतेहाबाद

करीब ढ़ाई लाख रुपये की 1 किलो 100 ग्राम अफीम के राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार

खाराखेड़ी एरिया से किया काबू, आज कोर्ट मे पेश कर, लिया पुलिस रिमाण्ड पर

फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार जिला फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत एन्टी नारकोटिक सैल ने एक युवक को अफीम तस्करी मामले मे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस के पुछताछ पर पकड़े गये युवक ने अपनी पहचान किशोर निवासी मरजीवी थाना निम्बाहेङा जिला चितौङगढ राजस्थान बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जिन्हे आज कोर्ट मे पेश किया गया। पुरे मामले जानकारी देते हुए डीएसपी श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि कल देर श्याम एन्टी नारकोटिक मे एएसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम गस्त करते हुए गाँव खाराखेङी के नजदीक हाईवे की तरफ जा रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति सामने पुलिस की गाड़ी देखकर एकदम गांव की तरफ भागने लगा। जो अपने हाथ मे एक थैला लिए हुए था। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया। अफीम तस्करी के मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई सतीस कुमार ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। रिमाण्ड अवधि दौरान अफीम तस्करी के नेटवर्क मे जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

गैर कानूनी गर्भपात करने वाले अस्पतालों व डॉक्टरों की सूचना जिला मुख्यालय में शीघ्र दें : सीएमओ

Jeewan Aadhar Editor Desk

नव नियुक्त उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने संभाला पदभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

छात्र बिंटू की हत्या से पहले रचि गई थी साजिश, पुलिस ने हत्यारे सहित 5 को किया गिरफ्तार