हिसार

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सेवादार पहुंचा रहे जरूरतमंदों को भोजन

हिसार,
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी का फैलाव ना हो और उसकी रोकथाम को लेकर भारत सरकार व हरियाणा प्रदेश सरकार ने पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लोक डाउन किया हुआ है ताकि आमजन अपने घरों में रहे और वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस लोक डाउन से मजदूरी करने वाले व्यक्ति आमजन से अधिक प्रभावित हुए हैं। यहां तक कि उन व्यक्तियों को भोजन तक की समस्या रही है। इस आपदा को देखते हुए शहर की संस्थाओं के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट के सेवादारों ने प्रतिदिन गुरु घर से लंगर तैयार करवा कर पैकिंग के माध्यम से हर जरूरतमंद को पहुंचाना प्रारंभ कर दिया है।
जिला प्रशासन रेड क्रास व नगर निगम के अधिकारियों की देखरेख में स्वच्छ व संतुलित भोजन तैयार करके उसकी पैकिंग हर जरूरतमंद के पास पहुंचाई जा रही है। सेवादार कुलवंत सिंह राजू ने बताया कि प्रतिदिन 5 से 7 हजार व्यक्तियों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कहीं भी खाने की जरूरत हो तो गुरु घर में संपर्क किया जा सकता है। सेवादार भोजन वही पहुंचा देंगे ताकि इस आपदा की घड़ी में कोई भूखा ना सोए। गुरु घर में चल रही हाइजेनिक लंगर सेवा को देखने नगर निगम नगर निगम मेयर गौतम सरदाना, रामजीलाल एसई, एचके शर्मा एक्शियन, प्रवीण कुमार एमई के अलावा निगम के अधिकारी साथ रहे। इस लंगर सेवा में गुरु घर से जुड़े सैकड़ों सेवादारों के अलावा कुलवंत सिंह, रणजीत सिंह, गगन अरोड़ा, परविंदर सिंह, जगजीत सिंह, अजय पाल सिंह, दीप सिंह, सोनू खुराना, सुखजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरजीत सिंह व हरपाल सिंह दर्द के अलावा काफी सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related posts

हिसार की दो नन्हीं परियां विज्ञापन फिल्म व मॉडलिंग में बिखेरेगी अपना जादू

सड़क दुर्घटना में घायल अमित ने तोड़ा दम

आदमपुर में गूंजा “कोरोना को दूर भगाएंगे कोविड वैक्सीन लगवाएंगे”

Jeewan Aadhar Editor Desk