हिसार

आदमपुर में गणेश रामलीला मंचन को लेकर हुई बैठक

आदमपुर,
आदमपुर में गणेश रामलीला के मंचन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध कलाकार व रामलीला के डायरेक्टर रमेश ओझा ने की। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर रामलीला के मंचन का समर्थन किया। रामलीला के प्रधान प्रिंस ब्रैन ने बताया कि रामलीला के कलाकारों का एक प्रतिनीधि मंडल जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मंचन के लिए अनुमति का आवेदन करेंगे। यदि अनुमति मिल जाती है तो रामलीला का मंचन काफी धूमधाम से किया जायेगा।

इस दौरान अनुमति न मिलने की स्थिती में सोशल मीडिया के जरिए लाइव रामलीला मंचन का सुझाव भी रखा गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रमेश ओझा ने सोशल मीडिया पर लाइव रामलीला मंचन के बारे में अगामी बैठक में विचार—विमर्श करने की अनुमति देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि प्रशासन रामलीला मंचन की अनुमति प्रदान करे। इस समय कोरोना पूरे प्रदेश में लगभग दम तोड़ चुका है। आदमपुर कस्बे में पिछले 2 माह से कोई कोरोना का मरीज नहीं है। ऐसे में आदमपुर क्षेत्र में रामलीला के मंचन पर किसी प्रकार की प्रशासन को आपत्ती नहीं होनी चाहिए।

बैठक में शहाबुद्दीन कुरैसी, सुभाष लाटीवाल, अनीफ महोम्मद, विजय पारीक, पैरु बिश्नोई, सतपाल प्रजापत, संदीप सेन, अमित, असलम सहित सभी प्रमुख कलाकार उपस्थित थे।

Related posts

ग्राम पंचायत के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर अनेक विकास कार्यों का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस अड्डे का मेन गेट बदलने से पहले विचार करे प्रशासन : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अवैध बसों पर नजरें इनायत करके दूसरे अवैध वाहनों के चालान काटने में व्यस्त आरटीए कार्यालय

Jeewan Aadhar Editor Desk