फतेहाबाद

पशुओं के लिए आहार व हरा चारा की सुविधा के लिए दुकानें निर्धारित

जिला प्रशासन ने जरूरी हिदायतों व दिशा निर्देश को फतेहाबाद की वेबसाइट पर किया अप्लोड

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पशुओं के लिए आहार व हरा चारा की परेशानी न आएं, इसके लिए जिला में दुकानें निर्धारित की गई है। इन दुकानों पर संपर्क करके कोई भी व्यक्ति पशुचारा मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जरूरी हिदायतों व दिशा निर्देशों को फतेहाबाद की वेवसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट फतेहाबाद डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर भी अप्लोड किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि कि फतेहाबाद में प्यारे लाल (हरियाणा गौशाला हरा चारा स्टॉल), शिवालय मार्केट, अनाज मंडी (9254120876), मिंटू पुत्र श्री हरबंस लाल बीघड़ रोड (9996301753), हनुमान पुत्र श्री पूसा राम बीघड़ रोड (9416445016), केदार पुत्र श्री नंदलाल (केदार हरा चारा स्टॉल) अनाज मंडी (9416725116), गौ सेवा समिति बीघड़ रोड (9729207357), हरदयाल पुत्र श्री रोशन दास बीघड़ रोड (9466426264), हरी सिंह पुत्र श्री राम चंद्र भट्टू रोड (9467489392), जिले सिंह पुत्र श्री मांगे राम अशोक नगर (9812729239), गुरमुख पुत्र श्री लाल सिंह अशोक नगर (9996760250), मिल्खा पुत्र श्री रशम सिंह खैमाखाती रोड (9416406059), रूलदू पुत्र श्री गंगा राम वाल्मीकी चौक (9416627524), धर्मपाल पुत्र श्री राम सिंह रतिया चुंगी (9466048825) से संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि भूना में किशोरी लाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शर्मा चारा टाल हिसार रोड, भूना (9812655102, 9306681115), सुरजीत कुंडू, मंजीत नेपवाल जय बाबा राणाधीर चारा स्टॉल भूना (9518220248, 9467294621) पर चारा मंगवा सकते हैं। इसी प्रकार रतिया में हरभजन लाल रतिया (8059755400), गुरनेल/काला टाल रतिया (8570972535), जसपाल/गुरदीप टाल रतिया (9416671254), लाभ सिंह/प्रीतम रतिया (9416990276), सुखप्रीत/राणा रतिया (9896294622), रिषी जल्लोपुर फीड एंड फीड सप्लीमेंट (8295295029) तथा टोहाना में हंसू टाल रेलवे रोड टोहाना (9416614034), भीम यूनियन बैंक के सामने चंडीगढ़ रोड (9416614034), धीरा भूना रोड (9991086711), बल्लू राम सिटी थाना (9896556311), रामपाल रविदास धर्मशाला रतिया रोड (9896544206), सतीश कुमार मिर्ची रेस्टोरेंट के सामने रतिया रोड (9813801824), रमेश कुमार फ्लाई ओवर के पास चंडीगढ़ रोड (9467611656), तेजा सिंह भूना रोड (8059094912) तथा बूचा फ्लाईओवर के पास चंडीगढ़ रोड (9053503414) पर पशुओं के लिए हरा चारे की सुविधा मुहैया करवाई गई है।

Related posts

शराबियों ने दुकानदार को पीट—पीटकर किया बेहोश

उपायुक्त बोले—’कूड़ा—करकट उठाने डीसी थोड़े आएगा’

जिला में अब तक 432859 मीट्रिक टन धान व 196638 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद : उपायुक्त बांगड़