प्रशासन आपके द्वार मुहिम से आमजन तक पहुंचाई जाएंगी कोविड-19 में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी
हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज प्रशासन आपके द्वार मुहिम का शुभारंभ करते हुए लघु सचिवालय से 20 वाहनों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन कोरोना रोग के संबंध में प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा आमजन के लिए शुरू किए गए राहत उपायों, हेल्पलाइन व खाद्य सामग्री की उपलब्धता के संबंध में जागरूक करेंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि प्रशासन आपके द्वार मुहिम के तहत जागरूकता वाहन जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन को उन सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे जो लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए प्रशासन व सरकार द्वारा लागू किए गए राहत उपायों की जानकारी देंगे। कोविड़-19 में लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की सुविधाएं लागू की गई है और किसी भी प्रकार की मदद के लिए छह प्रकार की हेल्पलाइन शुरू की गई हैं। किसानों के लिए खाद-बीज उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है तथा आमजन को सभी प्रकार की होम डिलीवरी करवाने वाले सप्लायर्स की सूची भी उपमंडल अनुसार तैयार की गई है।
आमजन को इन सभी सुविधाओं व हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी न होने के कारण वे आपातकाल में इनका लाभ नहीं उठा सकते हैं। इन्हीं सूचनाओं व योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन वाहनों में एक-एक रजिस्टर भी रखा गया है जिसमें नागरिक अपना फीडबैक भी दर्ज कर सकते हैं। यह फीडबैक प्रशासन के पास पहुंचेगा जिसके आधार पर भविष्य में राहत कार्यों में अपेक्षित सुधार किया जा सकेगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक 3 हजार परिवारों तक सूखे राशन के पैकेट पहुंचाए जा चुके हैं। इसके अलावा प्रतिदिन 2 हजार लोगों को प्रतिदिन खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। अग्रिम पंक्ति में रहकर मोर्चा संभाले हुए डॉक्टर्स व नर्स के परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने के लिए धन्वंतरि सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कोरोना पोजिटिव एक भी मरीज नहीं है। कोरोना रोग से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं। जिला में 14 इंसीडेंट कमांडर लगाए गए हैं तथा 80 ऑफिशियल्स जिला में लगाए गए हैं जो प्रतिदिन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रशासन को भी आमजन की जरूरतों से अवगत करवा रहे हैं।
उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया कि वे लॉकडाउन को तोडऩे की कोशिश न करें, क्योंकि यह उनकी ही भलाई के लिए लागू किया गया है। लॉकडाउन में नियमों की उल्लंघना करने पर 31 एफआईआर दर्ज की गई है, 50 वाहनों के चालान किए गए हैं तथा 135 वाहन सीज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग यदि प्रशासन के साथ अपेक्षित सहयोग करेंगे तो हम जल्द ही इस समस्या से उबर जाएंगे।