हिसार

आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ फलों के दाम भी निर्धारित करे प्रशासन : श्योराण

प्रशासन के फैसले का किया स्वागत, महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने को राहत की बात बताया

हिसार,
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जजपा नेता जितेन्द्र श्योराण ने प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दरें निर्धारित करने के प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने दुकानदारों से अपील क है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचें। साथ ही प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने प्रशासन से मांग की कि वह आवश्यक फलों के दाम भी निर्धारित करें ताकि इनकी मुनाफाखोरी भी बंद हो सके।
एक बयान में जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि प्रशासन ने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं की दरें निर्धारित की है, जो स्वागत योग्य है। हिसार संघर्ष समिति ने ही इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन देकर आवश्यक वस्तुओं के दाम निर्धारित करके इन्हें सार्वजनिक करने की मांग की थी। हिसार शहर व कई क्षेत्रों से मुनाफाखोरी की शिकायतें आ रही थी, जिस पर समिति ने यह ज्ञापन दिया था। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है लेकिन साथ ही दैनिक उपयोग में आने वाले फलों के दाम भी निर्धारित करके उन्हें सार्वजनिक किए जाएं क्योंकि इस तररफ से भी अभी शिकायतें आ रही हैं।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों से कोरोना वायरस की रोकथाम में काफी मदद मिल रही है। जनता को लॉकडाऊन का पालन करके इस महामारी की रोकथाम में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर 16 निवासी महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जो राहत व खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बचाव में ही बचाव है, इसलिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखकर कोरोना को शिकस्त देने का काम करें।

Related posts

अलविदा 2020! आदमपुर से होनहार समाजसेवी को निगल गया 2020

Jeewan Aadhar Editor Desk

चिंतन नहीं, चिंता कर रही है प्रदेश सरकार—आशोक तंवर

Jeewan Aadhar Editor Desk

मंडी में गेहूं खरीद को लेकर विधायक जयप्रकाश ने मंत्री से की बातचीत