फतेहाबाद

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बुजुर्ग सावधानी बरतें : महानिदेशक राजीव रंजन

खाद्य सामग्री वितरण कार्य में लगे व्यक्ति भी अपने स्वास्थ्य को मैनटेन रखें
फतेहाबाद,
पर्यटन विभाग हरियाणा के महानिदेशक व नोडल ऑफिसर राजीव रंजन ने कहा कि जिले में 55 वर्ष या इससे अधिक उम्र के जो व्यक्ति हैं वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें। इसके अलावा अभिभावक अपने छोटे बच्चों का भी विशेष ख्याल रखें। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के बचाव के लिए हम सभी को सावधानी बरतनी है और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना है।
वे शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव हरियाणा को कोविड-19 में जिला की स्थिति बारे अवगत करवाया और विभिन्न जानकारियां दी। बैठक में उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीसी अजय चोपड़ा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
महानिदेशक राजीव रंजन ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर जो व्यक्ति जहां भी है, वहां रहे और सुरक्षित रहे। इसके अलावा नागरिक अपने-अपने घरों में रहे और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों का पालन करे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य सामग्री वितरण के कार्य में जो भी अधिकारी/कर्मचारी या वॉलिंटियर लगे हुए हैं, वे अपन हैल्थ मैनटेन रखे। इस बारे वे अन्य नागरिकों को भी स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने बारे जागरूक करे। स्वास्थ्य विभाग भी नियमित रूप से इस कार्य में लगे लोगों के स्वास्थ्य का चैकअप करते रहे। कोई भी व्यक्ति बिमारी को छुपाएं नहीं, बल्कि उसकी सही जानकारी देकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाए। इसके अलावा नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
महानिदेशक ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए ऐतिहात के तौर पर नागरिक परिवार के दूसरे सदस्यों से भी दूरी बनाए रखे, हमेशा अपने हाथों को साबुन और पानी या सेनेटाइजर से साफ करें, अपने बर्तन, कपडे, टूथब्रश, टूथपेस्ट, कंघी, साबुन, क्रीम तथा रोजमर्रा की इस्तेमाल की चीजों को अलग रखें, अपने दोपहियां वाहनों को अलग रखे व अलग से सर्फ से धुलवाए, पोषक आहार ले, खूब तरल पदार्थ पीये तथा आराम करे, मास्क पहन कर रखे और 6&8 घंटे में बदल ले तथा उनको निस्तार 5 प्रतिशत ब्लीचिंग पाउडर या 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट से डिसइन्फेक्ट कर जला या दबा दे, अपने कपड़ो को रोज अलग से डिटर्जेंट से धोये और धूप में सुखाये, घरों पर लगे होम क्वारेंटाइन पोस्टर को ना फाड़े व ना ही किसी को फाडऩे दे अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने नागरिकों से यह भी आह्वान किया कि वे अपने हाथों से चेहरे, आंखों, व मुंह को ना छूएं। दूसरे लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
राजीव रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के संक्रमण के बचाव को लेकर जिला में मास्क, दस्ताने, जांच किट, थर्मल स्कैनर, वॉलिंटियर, ऑक्सीजन, आईसोलेशन, सैनेटाइजर आदि आवश्यक वस्तुओं, उपकरणों व दवाईयों का पर्याप्ता मात्रा में प्रबंध रखे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विदेश से आए है, उनका नियमित रूप से मेडिकल चैकअप किया जाए और क्वारेंटाइन करने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए, ताकि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन प्रमुख स्थानों को सैनिटाइज करवाते रहे। खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

Related posts

सुशासन दिवस कार्यक्रम चढ़ा अव्यवस्था की भेट,मोबाइल पर व्यस्त दिखी सुशासन सहयोगी—देखें वीडियो

Jeewan Aadhar Editor Desk

कबड्डी खिलाड़ी पर नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज

फतेहाबाद में चस्पाए डॉ.आदित्य इंसां के इनामी पोस्टर

Jeewan Aadhar Editor Desk