हिसार

युनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी घर पर रहकर ही खेल की प्रैक्टिस कर दे रहे सभी खिलाडिय़ों को संदेश

खिलाडिय़ों ने सभी से की लॉक डाऊन का पालन करने व घर पर रहने की अपील

हिसार,
आजाद नगर स्थित यूनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडिय़ों ने अपने-अपने घरों पर रहकर ही सभी खिलाडिय़ों को निरंतर घर पर ही प्रैक्टिस करने का संदेश दिया। यह संदेश देने वाले खिलाडिय़ों ने बताया कि वे घर पर रहते हुए भी अपने गेम पर पूरा फोकस किए हुए हैं और निरंतर अपने गेम पर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही युनाइटेल स्पोट्र्स अकेडमी के खिलाडिय़ों ने सभी को यह संदेश दिया व अपील की कि वे लॉकडाऊन का पूरा पालन करें व घर पर ही रहें। साथ में उन्होंने खिलाडिय़ों को भी बार-बार हाथ धोने और अपने घरों में रहने का संदेश दिया। यूनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच योगेश शर्मा ने बताया कि बच्चों की लगन व परिश्रम को देखते हुए वे फोन के माध्यम से सभी खिलाडिय़ों से बातचीत करते रहते हैं और उन्हें निरंतर खेल के बारे में दिशा-निर्देश व प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे बच्चों को अपने गेम की प्रैक्टिस करने के बारे में बताते रहते हैं और सभी खिलाडिय़ों को अपने घरों में रहने के लिए जागरूक करते रहते हैं। योगेश शर्मा ने बताया कि वे स्वयं व सभी खिलाड़ी हिसारवासियों से करबद्ध अपील करते हैं कि सब अपने घरों में, रहें। स्वस्थ रहें क्योंकि जान है तो जहान है। बच्चों ने कोरोना को हराने के लिए यह नारा भी दिया कि हारेगा करोना जीतेगा हिंदुस्तान।

Related posts

आर्यनगर सरपंच के घर बदमाशों ने फेंकी ईंटे, आजादनगर थाने में दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत लंबित कार्यों को तय समयावधि में निपटाएं : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम