हिसार

युनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी घर पर रहकर ही खेल की प्रैक्टिस कर दे रहे सभी खिलाडिय़ों को संदेश

खिलाडिय़ों ने सभी से की लॉक डाऊन का पालन करने व घर पर रहने की अपील

हिसार,
आजाद नगर स्थित यूनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडिय़ों ने अपने-अपने घरों पर रहकर ही सभी खिलाडिय़ों को निरंतर घर पर ही प्रैक्टिस करने का संदेश दिया। यह संदेश देने वाले खिलाडिय़ों ने बताया कि वे घर पर रहते हुए भी अपने गेम पर पूरा फोकस किए हुए हैं और निरंतर अपने गेम पर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही युनाइटेल स्पोट्र्स अकेडमी के खिलाडिय़ों ने सभी को यह संदेश दिया व अपील की कि वे लॉकडाऊन का पूरा पालन करें व घर पर ही रहें। साथ में उन्होंने खिलाडिय़ों को भी बार-बार हाथ धोने और अपने घरों में रहने का संदेश दिया। यूनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच योगेश शर्मा ने बताया कि बच्चों की लगन व परिश्रम को देखते हुए वे फोन के माध्यम से सभी खिलाडिय़ों से बातचीत करते रहते हैं और उन्हें निरंतर खेल के बारे में दिशा-निर्देश व प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे बच्चों को अपने गेम की प्रैक्टिस करने के बारे में बताते रहते हैं और सभी खिलाडिय़ों को अपने घरों में रहने के लिए जागरूक करते रहते हैं। योगेश शर्मा ने बताया कि वे स्वयं व सभी खिलाड़ी हिसारवासियों से करबद्ध अपील करते हैं कि सब अपने घरों में, रहें। स्वस्थ रहें क्योंकि जान है तो जहान है। बच्चों ने कोरोना को हराने के लिए यह नारा भी दिया कि हारेगा करोना जीतेगा हिंदुस्तान।

Related posts

मुकलान गांव मेंं 35 किलोग्राम देशी घी व 60 किलो औषधीय सामग्री के साथ हवन का आयोजन

आदमपुर अस्पताल मामला : विज बोले रिपोर्ट करेंगे तलब, ठेकेदार ने भर दिया गेप

सरकार के जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी फैसलों के खिलाफ होगा 26 मार्च को प्रदर्शन : धर्मवीर फोगाट

Jeewan Aadhar Editor Desk