हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन एक जुलाई को मंसूरी में : विनोद धवन

हिसार,
देश सेवा में समर्पित प्रमुख धार्मिक व सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन 1 से 3 जुलाई तक उत्तराखंड के मंसूरी में होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक इन्द्र गोयल एवं प्रदेश संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी संयुक्त रूप से करंगे।
महासचिव विनोद धवन ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि उतराखंड निरंकारी सभा के क्षेत्रीय चैयरमेन सरदार हरभजन रहेंगे जबकि राजेन्द्र सपरा सम्मेलन के प्रोजेक्ट चैयरमैन व मुकेश वर्मा सह प्रोजेक्ट चैयरमैन होंगे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी सदस्यों को सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा तथा आने वाले वर्ष में लगने वाले प्रोजेक्ट्स पर विचार—विमर्श होगा। इसके अतिरिक्त संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, दिल्ली व हिमाचल सहित कई राज्यों से आए पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में नये जुड़े पदाधिकारियों को सेवा कार्य सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन 3 जुलाई तक चलेगा तथा इसके पश्चात गुरुघर पोंटा साहिब होते हुए वापसी होगी।
संगठन के प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि देशभर में संगठन की ओर से सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं। सेवा कार्यों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए संगठन की ओर से समय—समय पर सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। सम्मेलन में उल्लेखनीय सेवा करने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया जाता है।

Related posts

ग्राम पंचायत आर्यनगर जिला प्रशासन को हर सहयोग देने के लिए तैयार : सरपंच जगदीश इन्दल

Jeewan Aadhar Editor Desk

मॉडल टाउन में सफाई कर्म योद्धाओं का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

आदमपुर नागरिक अस्पताल में घटिया सडक़ निर्माण करने पर जताया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk