हिसार

करियाणा व फल सब्जी विक्रेता दुकानों के बाहर रेट लिस्ट करें, अन्यथा होगी कार्रवाई : निगम आयुक्त डा जेके आभीर

हिसार,
शहर में लोक डाउन के चलते करियाणा व फल सब्जी आदि जरूरी चीजों की कीमतें सरकार की ओर से निर्धारित की गई है। जिन दुकानदारों को प्रशासन से दुकान खोलने की अनुमति मिली हुई है। वह दुकानदार अपने दुकानों के बाहर सरकार की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट जरूर चस्पा करें। यदि कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो उसको दी गई अनुमति कैंसिल कर जाएगी। सोमवार को नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने आदेश जारी किये।
नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने कहा कि शहर में प्रशासनिक अनुमति से खुली करियाणा व फल सब्जियों को लेकर सरकान ने रेट लिस्ट जारी की है। लेकिन कुछ जगहों से रेट लिस्ट के अनुरूप करियाणा का सामान व फल सब्जियों नहीं मिलने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। इसलिए नगर निगम की तहबाजारी टीम की ड्यूटी लगाई गई है कि करियाणा व फल सब्जी विक्रेता अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करवाये। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसकी सूची बनाकर निगम प्रशासन को सौंपे, जिससे उस दुकानदार के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके।

Related posts

परिवहन विभाग को निगम बनाने के प्रयास में सरकार : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

पत्रकार कुलश्रेष्ठ के दिवंगत पिता जग्गननाथ कक्कड़ की रस्म पगड़ी 5 मार्च को

सेवानिवृत होने वालों को जाट समाज कर्मचारी कल्याण संघ ने किया सम्मानित