हिसार,
हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला हिसार द्वारा अनेक सालों से सराहनीय कार्य किया जा रहे है। गौशाला की स्थापना 1892 में हुई थी। गौशाला में लगभग 3200 गाय है और हॉस्पिटल जिसमें ओपीडी, दवाईयां, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे मशीन, ऑपरेशन थिएटर व आधुनिक सुविधा से उपलब्ध है। जिसमें 24 घंटे डॉक्टरों की चार टीमें सेवा में लगी हुई है। गौशाला के मुख्य सेवक विनोद गुप्ता, सत्यप्रकाश राजलीवाला, नरेश सिंगला मंगालीवाला ने बताया कि गौशाला में जो हॉस्पिटल बना हुआ है वह देश का पहला हॉस्पिटल है और गौशाला द्वारा कोरोना वायरस के कारण जो भी भारी संकट देश पर आया है उसमें भी गौशाला के पदाधिकारी, सदस्य व शहर की सभी समाजिक व्यक्ति गौशाला के साथ मिलकर सहयोग कर रही है। जबकि लॉक डाउन में आज तक खाने की सुविधा लगातार शहर के हर कौने में दी जा रही है। जो लगातार जारी रहेगी। खाने बनाने का कार्य व हजारों पैकेट तैयार करने का कार्य प्राप्तः 5ः00 बजे से आरंभ हो जाता है। जो अलग-अलग टीमों द्वारा गाडि़यों में खाना जरूरतमंद के पास पहुंचाया जा रहा है।