हिसार

राकेश शर्मा को कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन ने दिया सम्मान

हिसार,
राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्राध्यापक राकेश शर्मा को जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर उनके कोविड-19 के दौरान किये गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मान पत्र से नवाजा। उन्होंने 9 महीने तक बिना एक दिन का अवकाश लिए उपमंडल कार्यालय में कोविड-19 के नोडल अधिकारी के रूप में अपनी टीम के साथ समर्पण की भावना के साथ कार्य करके उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके इस उल्लेखनीय कार्य के लिए मंडल आयुक्त चन्द्रशेखर व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी पे यह सम्मान प्रदान किया। उन्होंने कोविड के विरुद्ध इस लड़ाई में उपमंडल अधिकारी डॉ. अश्वीर नैन, राजेन्द्र कुमार, डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल सहित अपनी टीम के साथी प्राध्यापक अजीत कुमार, नितिन अरोड़ा, सुनील धीमान, सूरज वत्स, इशांत व विजय का भी आभार व्यक्त किया।

Related posts

लॉकडाउन तक जरूररतमंद के लिए खाना पैकेट वितरण रसोई का काम जारी रहेगा : बजरंग गर्ग

किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र लेने को 10 सितंबर तक करें आवेदन

जीवित मिले व्यापारी का सनसनीखेज खुलासा, गांव के ही युवक को शराब पिलाकर जिंदा जलाया

Jeewan Aadhar Editor Desk