फतेहाबाद

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले किसानों की फसल को प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाएगा : डीसी

फतेहाबाद,
सरकार की हिदायतोंनुसार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, इसके लिए अधिकारी जिला में सभी पुख्ता प्रबंध करें। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन का उल्लघंन न होने पाए यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फसल खरीद केंद्रों को साफ सूथरा रखें और संपूर्ण रूप से सेनेटाइज करें।
यह निर्देश उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने वीरवार को मुख्य सचिव हरियाणा केसरी आनंद अरोड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने मुख्य सचिव को बताया कि जिला फतेहाबाद में किसानों की फसल खरीदने के लिए सरकार की हिदायतोंनुसार खरीद केंद्र बना दिए गए है और मास्क भी पर्याप्त मात्रा में तैयार किए जा रहे है। उपायुक्त ने जिला के सभी किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी गेंहू की फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है, उनकी उपज की खरीद प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। अभी तक फतेहाबाद के बहुत किसानों ने गेहूं की फसल का पंजीकरण करवाया है, जिन किसानों ने अब तक पंजीकरण नहीं करवाया है अब मौका है वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। ऐसे किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोल दिया है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि किसान जिला प्रशासन के निमंत्रण पर ही खरीद केंद्रों पर उपज लेकर आएं ताकि उनकी फसल को आसानी से खरीदा जा सके और समय पर भुगतान किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों को सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के आधार पर कूपन दिए जाएंगे ताकि मंडियों में किसान एक साथ उपज लेकर किसान न आएं और निर्धारित तिथि के अनुसार ही विशेष गांवों के किसान क्रमवार अपनी उपज मंडियों में लेकर आएं। उन्होंने बताया कि किसान गांवों में सीएससी सैंटर पर जाकर भी अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने गांव के सरपंचों व नम्बरदारों से भी रजिस्टे्रशन के कार्य में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसान आधार नंबर, मोबाईल नंबर दें ताकि किसानों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि किसान मास्क पहनकर खरीद केंद्रों पर पहुंचे। अपने घर पर कॉटन के कपड़े को साफ रखें और नाक व मुंह को ढक़ने के लिए प्रयोग करें। आंखों पर चश्मा रखें।

Related posts

भूना नगरपालिका में विजिलेंस के छापे

चोरी के शक में युवक के ​हाथ बांधकर जमकर की धुनाई

लाठियों से पीट—पीटकर किसान की हत्या, सड़क दुर्घटना बताकर अस्पताल में छोड़ फरार हुए हमलावर