हिसार

सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित सभी विभाग राष्ट्रव्यापी हड़ताल में होंगे शामिल : सुरेंद्र मान

हिसार ब्लॉक की विभागीय यूनियनों की बैठक का आयोजन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की हिसार ब्लॉक की विभागीय यूनियनों की बैठक संघ के कार्यालय में सुरेंद्र मान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 28-29 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार कर्मचारी हितों के खिलाफ नीतियां बना रही हैं और कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सभी विभागों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की कोई नीति नहीं बनाई, श्रम कानूनों में किए गए बदलाव को वापस लेने, कच्चे कर्मचाारियों को श्रम कानून के तहत मिलने वाली सुविधाएं जैसे ईपीएफ खाते खोलना, ईएसआई कार्ड जारी करना, साप्ताहिक अवकाश, आकस्मिक अवकाश प्रदान करना, हर महीने सात तारीख से पहले वेतन का भुगतान करना, विभागों में खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्तियां करना, तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देना, लिपिक वर्ग के लिए 34 हजार 500 का वेतनमान लागू करना, समान काम-समान वेतन का फैसला लागू करने आदि मांगों के समाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इन मांगों को पूरा करने के लिए 28-29 मार्च की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इसलिए सर्व कर्मचारी संघ की हिसार ब्लॉक की विभागीय यूनियनें इस हड़ताल में भाग लेकर इसको सफल बनाने का काम करें।
बैठक को सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम वित्त सचिव पवन कुमार, ओमप्रकाश माल, बिशन सिंह, विनोद प्रभाकर, जयवीर मोर, त्रिलोक शर्मा, दीपक मेहरा, तुलसीराम, रमेश फौजी, सुरेंद्र राणा, अभय राम फौजी, रमेश शर्मा, राजेश कुमार, मोहित व सुरेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

अग्रोहा से आदमपुर बस में सफर करने वालों हो जाओ सावधान, वर्ना…

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू अब किसानों को देगा ग्राफटिड सब्जियों की पौध : समर सिंह

हिसार :पिकअप और गैस टैंकर में टक्कर, महिला की मौत—4 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk