हिसार,
नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुनील कांगड़ा व इकाई प्रधान प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में यूनियन पदाधिकारियों की बैठक हुई। सभी ने सफाई कर्मचारियों के साथ कोरोना संक्रमण के समय में किये जा रहे व्यवहार को लेकर मन्थ किया। प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को रखने वाले आइसोलेशन वार्ड की सफाई करवाने और क्वांटिन में रखे गए लोगों के घरों से कूड़ा उठाने के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने गलत है। सरकार से अपील है कि वह अपने इस निर्णय को वापस ले। उन्होंने कहा कि हमारे सफ़ाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात शहर की सफाई में लगे हुए है। नगर निगम, परिषद और पालिकाओं में 30 फीसद कर्मचारी नियमित है औऱ 70 फीसद कर्मचारी अनुबंध व आउटसोर्सिंग पर काम करते है। इन सफाई योद्धाओं का 1 करोड़ रुपये का बीमा सरकार करवाये। यदि किसी सफाई कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मौत होती है तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाए और मृतक कर्मचारी के एक परिजन को नियमित नोकरी दी जाए। नगर निगम में इस संकट के समय सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। कर्मचारियों की कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार का कार्य न करवाया जाए।