दुनिया

कोरोना महामारी : अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस लाशें बिछा रहा है। अमेरिका अब दुनिया का एक मात्र ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े कोरोना वायरस के संक्रमण पर नजर रखने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं। गुरुवार को अमेरिका में लगभग 1700 लोगों की मौत हुई थी।

दुनिया में एक लाख से ज्यादा मौतें
शुक्रवार को दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख पार कर गई है। शुक्रवार को दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 17 लाख के आस पास पहुंच गई है, जबकि इससे मौत की संख्या एक लाख 2 हजार तक पहुंच गई है।

संक्रमण का केंद्र बना न्यूयॉर्क
अमेरिका में न्यूयॉर्क संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। सिर्फ इस शहर में लगभग 1 लाख 60 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं। यहां पर 5820 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि पूरे अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

Related posts

वर्ल्ड बैंक में पाक ने फिर मुंह की खाई, भारत के प्रस्ताव को स्वीकार करने को कहा गया

नव वर्ष की शुरुआत अमेरिका को धकमी के साथ

PAK ने कुलभूषण की मां-पत्नी को दी मिलने की इजाजत, 25 दिसंबर को होगी मुलाकात