हिसार

वार्ड 13 के क्वारंटाइन क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की घर-घर की जाएगी सप्लाई, विक्रेता निर्धारित किऐ

हिसार,
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने वार्ड 13 के एरिया एमसी कालोनी, डीसी कालोनी व अर्बन एस्टेट-2 के क्षेत्र को क्वारंटाइन किया गया है। इसलिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई करवाने का निर्णय लिया गया है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए क्षेत्र में 3 दूध विक्रेता प्रातः 7 से 11 बजे तक वीटा व अमूल के बंद पैकेट घर-घर सप्लाई करेंगे। दूध प्राप्त करने के लिए इन क्षेत्रों के निवासी सतीश कुमार मोबाइल नंबर 92155-78197, अनिल कुमार मोबाइल नंबर 92554-64845 व संजय कुमार मोबाइल नंबर 70151-44783 पर संपर्क कर दूध की होम डिलीवरी करवा सकते हैं।
इसी प्रकार क्षेत्रवासियों की मांग पर किरयाणा सामान की आपूर्ति प्रातः 7 से 11 बजे तक मदन बंसल गायत्री किरयाणा स्टोर मोबाइल नंबर 90505-16918, गोयल किरयाणा स्टोर मोबाइल नंबर 98125-02644 तथा बालाजी किरयाणा स्टोर मोबाइल नंबर 90501-00080 द्वारा की जाएगी। दवा आदि की आपूर्ति छाबड़ा मेडिकल हाल मोबाइल नंबर 98122-02664 तथा शांति मेडिकोज मोबाइल नंबर 98125-01240 द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र में तीन सब्जी विक्रेता प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक व सायं 3 से 6 बजे तक गली-गली घूमकर फल व सब्जियों की आपूर्ति करेंगे। फल-सब्जी सप्लाई का कार्य इंद्रजीत सिंह मोबाइल नंबर 94681-28428, पवन कुमार मोबाइल नंबर 98131-28792 व अंकुश कुमार 95188-52674 द्वारा किया जाएगा।

Related posts

26 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

बरसात से खराब हुई फसलों का किसानों ने मांगा मुआवजा

Jeewan Aadhar Editor Desk