हिसार,
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने वार्ड 13 के एरिया एमसी कालोनी, डीसी कालोनी व अर्बन एस्टेट-2 के क्षेत्र को क्वारंटाइन किया गया है। इसलिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई करवाने का निर्णय लिया गया है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए क्षेत्र में 3 दूध विक्रेता प्रातः 7 से 11 बजे तक वीटा व अमूल के बंद पैकेट घर-घर सप्लाई करेंगे। दूध प्राप्त करने के लिए इन क्षेत्रों के निवासी सतीश कुमार मोबाइल नंबर 92155-78197, अनिल कुमार मोबाइल नंबर 92554-64845 व संजय कुमार मोबाइल नंबर 70151-44783 पर संपर्क कर दूध की होम डिलीवरी करवा सकते हैं।
इसी प्रकार क्षेत्रवासियों की मांग पर किरयाणा सामान की आपूर्ति प्रातः 7 से 11 बजे तक मदन बंसल गायत्री किरयाणा स्टोर मोबाइल नंबर 90505-16918, गोयल किरयाणा स्टोर मोबाइल नंबर 98125-02644 तथा बालाजी किरयाणा स्टोर मोबाइल नंबर 90501-00080 द्वारा की जाएगी। दवा आदि की आपूर्ति छाबड़ा मेडिकल हाल मोबाइल नंबर 98122-02664 तथा शांति मेडिकोज मोबाइल नंबर 98125-01240 द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र में तीन सब्जी विक्रेता प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक व सायं 3 से 6 बजे तक गली-गली घूमकर फल व सब्जियों की आपूर्ति करेंगे। फल-सब्जी सप्लाई का कार्य इंद्रजीत सिंह मोबाइल नंबर 94681-28428, पवन कुमार मोबाइल नंबर 98131-28792 व अंकुश कुमार 95188-52674 द्वारा किया जाएगा।