हिसार

कोरोना महामारी से लडऩे वाले योद्धाओं का सम्मान हमारा दायित्व : अनिल सैनी

पार्षद अनिल सैनी मानी ने पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

हिसार,
शहर के वार्ड नंबर 4 के पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सैनी मानी ने आज सब्जी मंडी चौक पर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान किया। पार्षद अनिल सैनी मानी ने आज सब्जी मंडी पुलिस चौकी के सभी पुलिस कर्मचारियों और वार्ड के सभी कर्मचारियों को फूल मालाओं व नोटों की मालाओं से सम्मानित किया।
पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए पार्षद अनिल सैनी मानी ने कहा कि आज कोरोना महामारी से देश, प्रदेश व हमारे हिसार शहर को बचाने में डॉक्टर, नर्स, पैरा मैडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी व अन्य विभागों के कर्मचारी अहम भूमिका निभा रह हैं। वो अपनी जान को दांव पर लगाकर हमारी रक्षा कर रहे हैं। इसलिए इनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज इनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा। उन्होंने शहरवासियों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करने की अपील की।
इस अवसर पर सब्जी मंडी पार्क प्रधान छबीलदास सैनी, राजेंद्र सैनी राहुल डेयरी, रतन, विजय महता, विजय ठाकुर, अरूण, नरेश गांधी, अमित सैनी, अशोक प्रधान, राजू वर्मा, राधेश्याम आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

एसपी ने अपने कार्यालय में बुला लिया महिला आयोग,प्रोटोकॉल के तहत आयोग का दर्जा है एसपी से बड़ा

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर गरजा अध्यापक संघ, दिया ज्ञापन

1 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम