बिजनेस

सोने में गिरावट और चांदी में बढ़त

हिसार,
लॉकडाउन के बीच सोने की वायदा कीमतों में गिरावट का दौर सोमवार को भी जारी है। शुक्रवार को सोने का वायदा भाव करीब 1,550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 245 रुपये की गिरावट के साथ 45,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोमवार सुबह एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 169 रुपये की गिरावट के साथ 45,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में सोमवार को बढ़त देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 195 रुपये की बढ़त के साथ 43,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत सोमवार सुबह 228 रुपये की बढ़त के साथ 43,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Related posts

1 जुलाई से एक—एक पैसे का हिसाब लेगा जीएसटी

बेमानी संपति को लेकर चेतावनी, 7 साल तक की सजा का दिखाया ड़र

डीजल कारों पर 2 फीसदी टैक्स बढ़ाने की तैयारी