फतेहाबाद,
उपभोक्ताओं के बीच सामाजिक दूरियां सुनिश्चित करने और बैंक शाखाओं में भारी भीड़ से बचने के लिए, हरियाणा के वित्त विभाग ने एक वेबसाइट/वेब आधारित यूआरएल डैवलप किया है, जो उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के अनुसार टाइम-स्लॉट के दौरान बैंक शाखाओं में जाने में सहयोग करेगा।
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वेबसाइट/वेब आधारित यूआरएल (एचटीटीपी://बीएएनकेएसएलओटी डॉट एचएआरवाईएएनए डॉट जीओवी डॉट आईएन) उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करेगा, जिसके तहत ग्राहक चयनित टाइम-स्लॉट के अनुसार बैंक शाखाओं में जा पाएंगें और उन्हें डाक बैंक सेवा के माध्यम से घर पर कैश डिलीवरी की सेवा प्राप्त होगी, जिससे सामाजिक दूरी बनी रहेगी तथा गुणवत्ता सेवा वितरण हो पाएगी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट/वेब आधारित यूआरएल उपयोगकर्ता के अनुकूल है और उसी का उपयोग ग्राहक स्मार्ट-फोन या कंप्यूटर/लैपटॉप के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस एप्लीकेशन को हरियाणा के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग (डीआईटीईसीएच) द्वारा विकसित किया गया है। फतेहाबाद जिला के सभी बैंक ग्राहकों से अनुरोध करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे बैंको में भीड़ से बचें और इस वेबसाइट/वेब आधारित यूआरएल का फायदा उठाएं।
एप्लीकेशन की विशेषताएं
बुक योर बैंक स्लॉट: नागरिक शाखा के आईएफएससी कोड में प्रवेश/खोज कर सकता है और बैंक शाखा में जाने के लिए तारीख और स्लॉट का चयन कर सकता है। स्लॉट को सफलतापूर्वक बुक करने के बाद, नागरिक उसी की रसीद डाउनलोड कर सकता है।
घर पर पोस्टल बैंक सेवा के द्वारा कैश डिलीवरी: नागरिक अपने पते/पिन कोड को दर्ज करके आवश्यक विवरण दर्ज कर सकता है और आधार लिंक किए गए खाते से एक हजार रुपये की न्यूनतम राशि के साथ-साथ दस हजार रुपये की सीमा तक राशि निकालने का अनुरोध कर सकता है। सफलतापूर्वक विवरण भरने के बाद, नागरिक रसीद भी डाउनलोड कर सकता है। डाकघर नागरिक से संपर्क करेगा और घर पर नकदी की डिलीवरी की सुविधा देगा।
जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से अब तक 70573 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा मंडियों व खरीद केंद्रों से गेहूं सहित अन्य फसलों की खरीद और उठान का कार्य जारी है। जिला में अब तक विभिन्न एजेंसियों ने 70573 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। फूड सप्लाई ने 26966 मीट्रिक टन, हैफेड ने 29249 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 4219 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 10139 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ-साथ मंडियों व खरीद केंद्रों से गेहूं की फसल के उठान का कार्य भी जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 3595.12 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है, जिसमें कपास मंडी भट्टू कलां में 2112 मीट्रिक टन और भूना अनाज मंडी में 1483.12 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। इसके साथ-साथ 2879.52 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है, जिसमें भट्टू कलां की मंडी से 1656.79 मीट्रिक टन तथा भूना की मंडी से 1222.73 मीट्रिक टन सरसों की फसल का उठान हुआ है।