हिसार

वार्ड पांच वासियों ने राहत कोष के लिए ज्योति महाजन को सौंपे हजारों के चैक

हिसार,
प्रधानमंत्री राहत कोष एवं हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए नगर पार्षद ज्योति महाजन के आह्वान पर वार्ड नंबर 5 के निवासियों द्वारा दिल खोलकर सहयोग दिया जा रहा है। इस कड़ी में इंदिरा कॉलोनी के गली नम्बर चार निवासी रामरूप शर्मा ने 5100 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए और कसाबां मौहल्ला निवासी डॉ. मनीष छाबड़ा ने 11000 रुपए का चेक काटकर प्रधानमंत्री राहत कोष एवं हरियाणा करोना रिलीफ फंड के लिए दिए। कसाबां मोहल्ला निवासी डॉ. मनीष छाबड़ा ने 11000 रुपए का चेक काटकर पार्षद को दिया। कृष्णा छाबड़ा धर्मपत्नी मुनीश छाबड़ा ने 11000 की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए दी। पार्षद ज्योति महाजन ने राहत कोष में योगदान देने वालों का आभार व्यक्त किया।
निवर्तमान डिप्टी मेयर भीम महाजन व नगर पार्षद ज्योति महाजन ने कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पत्रकारों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों का इन विषम परिस्थितियों में दिया जा रहा अतुलनीय योगदान सराहनीय है। उन्होंने नगर वासियों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा बताए गए मापदंडों को मानें और बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। हर घंटे में एक बार अपने हाथों को जरूर धोएं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यथा शक्ति अपना-अपना योगदान प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में अवश्य दान करें।

Related posts

पुलिस ने की विनोद पानू उर्फ काना की गिरफ्तारी की पुष्टि, जीवन आधार न्यूज पोर्टल की खबर पर लगी मोहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : 2 बच्चों की मां लापता, घर से जेवर—नगदी भी गायब, बैंक खाते से निकले पैसे

रोडवेज हड़ताल : लंबी चली हड़ताल व विभागीय घाटे के लिए ठहराया सरकार व उच्चाधिकारियों को जिम्मेवार