भिवानी

खुले पड़े दंत अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेतावनी देकर करवाया बंद

दोबारा खुले मिले तो चिकित्सकों के खिलाफ होगी एफआईआर

सिवानी मंडी (प्रेम),
कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच शहर में अवैध रूप से खोले बैठे दंत चिकित्सकों के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर अस्पताल तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिए। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र सिंह ने खुले मिले सभी अस्पतालों को चेतावनी देकर बंद करवाया और कहा कि भविष्य में अगर कोई भी अस्पताल खुला मिलता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। डॉ हरेंद्र ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी दांतों से जुड़े रोगियों की ओपीडी बंद है इसलिए दंत रोगियों से जुड़ा कोई भी प्राइवेट अस्पताल सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी होने से पहले नहीं खोल सकता।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि शहर में बिना किसी परमिशन के दंत चिकित्सकों ने अस्पताल खोल रखे है। सूचना के बाद डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र ने एक टीम का गठन कर इन अस्पतालों में औचक छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया तो सभी अस्पताल खुले हुए मिले। इस दौरान वहां दर्जनों की संख्या में मरीज भी मिले जो सामाजिक दूरी का भी पालन करते हुए नहीं पाए गए। डॉ. हरेंद्र ने अस्पताल में बैठे सभी मरीजों को घर वापस भेजने के बाद दंत चिकित्सकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर शहर में कोई भी दंत चिकित्सक अस्पताल खोलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है जो रोजाना नियमित रूप से शहर में इन अस्पतालों की निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी में दंत अस्पताल शहर के लिए घातक सिद्ध हो सकते है।

Related posts

भीषण सड़क दुर्घटना: तीन कारों में हुई टक्कर, दो युवकों की मौत, कालीरावण के एक परिवार समेत 9 घायल

भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी : ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

अध्यापक पात्रता परीक्षा के फॉर्म भरने की डेट बढ़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk