हिसार

राणा चौक, डोगरान मौहल्ला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चलाया सर्वे अभियान

पार्षद शालू पंकज दिवान ने भी सहयोग करने का किया आह्वान

हिसार,
डोगरान मौहल्ला स्थित राणा चौक में गुरुग्राम से एक लडक़ी के पहुंचने पर मौहल्ले के लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच करवाने की शिकायत पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा के नेतृत्व में उस घर पर पहुंच कर परिवार की ट्रैवलिंग हिस्टरी, खांसी जुखाम, बुखार आदि स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी प्राप्त की और गुरुग्राम से पहुंची लडक़ी को सिविल हस्पताल में फ्लू क्लीनिक पर भेजा और कोरोना के लिये सैम्पल जांच करवाने के लिये भेज दिया। डोगरान मौहल्ला एरिया के प्रभारी एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया और किसी भी दूसरे प्रदेश या जिले से पहुंचे यात्रियों की सूचना प्रदान करने का आह्वान किया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 132 घरों का सर्वे किया जिसमें किसी भी व्यक्ति में किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गये। इस दौरान लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम और बचाव की जानकारी भी प्रदान की गई बीमारियों पर अंकुश लगा सके। इस अवसर पर पार्षद शालू दिवान व उनके प्रतिनिधि पंकज दिवान ने सभी वार्ड वासियों से स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया। टीम में जगन्नाथ चुघ सहित एमपीएचडब्ल्यू कर्मी राजकुमार, बजरंग सोनी, परमजीत, सौरभ, सुनील भानखड़, लक्की ठकराल, आशीष, अनूप, सुनील शर्मा, नरेश, मंगल, मंदीप, अमित आदि शामिल रहे।

Related posts

उकलाना में पर्वतारोही रामलाल की पुस्तक का हुआ विमोचन

आदमपुर में बुधवार को फिर फूटा कोरोना बम, मां—बेटी..पति—पत्नी..और चाय वाला मिला पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारतीय रैडक्रास की कल्याणकारी गतिविधियों के जागरूकता वाहन को सीटीएम ने दिखाई झंडी