हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह को बनाया गया भारतीय कृषि अनुसंधान समिति का सदस्य

हिसार,
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष की अध्यक्षता में भारतीय कृषि अनुसंधान की आठ सदस्यीय समिति का पुर्नगठन किया गया जिसके चैयरमैन आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा और समिति के सदस्यों में : चैयरमैन एएसआरबी, सचिव आईसीएआर, निदेशक आईएआरआई, सयुक्त सचिव कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग, नई दिल्ली, निदेशक एनएएआरएम, हैदराबाद, प्रो. केपी सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार व निदेशक विशेष सेवाएं, नई दिल्ली शामिल है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुर्नगठित ‘कृषि अनुसंधान समिति’ का सदस्य बनने का गौरव भारत के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह को प्राप्त हुआ है जोकि एक महान उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार ने हर्षोउल्लास प्रकट किया और कुलपति महोदय को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की। कृषि अनुसंधान क्षेत्र की यह उच्च स्तरीय समिति है जिसका मुख्य उददे्श्य ‘भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष’ के दिशा-निर्देश में भारत के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों के लिए कृषि क्षेत्र में अभिनव (इन्नोवेटिव) योजनाएं लागू करना व करवाना और उनका हर संभव विकास व उत्थान करने से है। यह समिति नए-नए शोध कार्यो व कृषि प्रयोगों को बढ़ावा देने, कृषि कौशल का विकास करने व कृषि की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेगी।

Related posts

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हिन्दुस्तानी को हाथ में तिरंगा थामे हुए 2990 दिन हुए

Jeewan Aadhar Editor Desk

जन्माष्टमी पर्व पर सरकारी निर्देश: ना मंदिर में आरती होगी..ना बंटेगा प्रसाद

हिसार में गौतम सरदाना आगे,जाखल—रोहतक में भाजपा की बुरी हार

Jeewan Aadhar Editor Desk