हिसार

स्वास्थ्य सैनिक की भूमिका में सबसे आगे मौजूद एमपीएचडब्ल्यू

ग्रामीण क्षेत्र में भी हो रही डोर टू डोर स्क्रीनिंग, मलेरिया, डेंगू व चिकगुनिया की जानकारी भी दे रहे ग्राामीणों को

हिसार,
पूरा स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। एक छोटे से वायरस ने धरती पर सब की जीवन शैली को बदल दिया है। सारी मानव जाति इस से अत्यधिक प्रभावित है, लेकिन इस महामारी से लड़ने और आम जनमानस को बचाने में एमपीएचडब्ल्यू आज एक स्वास्थ्य सैनिक की भूमिका में सबसे आगे में मौजूद है।

एमपीएचडब्लू पुरूष ओर महिला ने महामारी से लोगों को जागरूक करने और बचाने की मुहिम चलाई हुई है। जिला सचिव बजरंग सोनी ओर मंदीप राठी ने संयुक्त बयान में बताया कि सभी टीम शहर के अर्बन शहर के अलावा अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों मे भी जी जान से स्क्रीनिंग ओर संदिग्ध की पहचान करने में लगी हुई है। इसी क्रम मे डा सुभाष खटरेजा के निर्देश पर गांव सातरोड़ कलां में भी जी जान से डोर टू डोर स्क्रीनिंग करना ओर संदिग्ध की पहचान करना, बाहर से आए लोगों को होम कोरनटाइन करने का काम किया जा रहा है ओर पोस्टर लगाए जा रहे है। इस दौरान मच्छर से होने वाली मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव के उपाय के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया है। जागरूकता टीमों में एमपीएचडब्लू दीपक, कमलेश, करमजीत, सुनील व अनिल शामिल रहे।

Related posts

फिटर रेहड़े ने मारी बाइक सवार को टक्कर, युवक की मौत

अग्रसेन भवन में शरद पूर्णिमा महोत्सव 20 को

7 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम