हिसार

छात्रा तमन्ना ने बनाया वेस्ट से बेस्ट, प्राचार्या ने की सराहना

हिसार,
देशभर में चल रहे लॉकडाऊन के दौरान स्कूलों की छुट्टियों में बच्चे भी प्रतिभा दर्शाने लगे हैं। यहां के एमसी कॉलोनी स्थित सेंट मामू हाई स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ने वेस्ट से बेस्ट बनाते हुुए बास्केट बनाकर अपने स्कूल की प्राचार्या व अध्यापिकाओं को भेजी। छात्रा का कहना है कि इससे वह व्यस्त भी रहती है और कुछ नया करने की सीख मिलती है।
स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुदेश गुप्ता एवं निदेशक राकेश गुप्ता ने कहा कि लॉकडाऊन के चलते अभिभावकों को चाहिए कि वे अपना व बच्चों का ध्यान रखें तथा इन छुट्टियों के चलते बच्चों को कुछ नया करने की प्रेरणा दें ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा दर्शा सके। तमन्ना की कक्षा अध्यापिका श्रीमती शशि वर्मा ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, बस उन्हें उचित अवसर मिलना चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य बच्चों को भी ऐसा कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए ताकि उनका ज्ञान बढ़ें।

Related posts

ग्रामीण शिक्षा प्राइवेट लिमिटेड में रोजगार मेले का आयोजन

विवाह पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी : एडीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

एडवोकेट मुकेश सैनी ने घर पर परिवार के साथ मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती