हिसार

कोरोना योद्धाओं की चिंता करना समाज का दायित्व : एडवोकेट चन्द्रवंशी

हिसार,
ब्राह्मण सम्मान रक्षा संघ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट मनोज चन्द्रवंशी ने आज हिसार के एसडीएम वेद प्रकाश को न्यूट्रेशन सप्लीमेंट्स का बॉक्स देते हुए कहा कि जब सरकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी समाज के लिए इस वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात राहत कार्य मे लगे हुए हैं तब ऐसी स्थिति में समाज का यह परम दायित्व बनता है कि वह भी इन कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य की चिंता करे। इसी कड़ी में आज 300 पाउच का एक बॉक्स एस डी एम कार्यालय के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों के पोषण के लिए दिया गया।
संघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विवेक मुदगल ने बताया कि ब्राह्मण सम्मान रक्षा संघ इस कड़ी के अंतर्गत नगर में इक्कीस हजार न्यूट्रेशन सप्लीमेंट पाउच का वितरण करने का संकल्प किये हुए है।जिसके अंतर्गत राहत कार्य मे लगे हुए कर्मचारियों को यह पैकेट दिए जाएंगे।जिस प्रकार से प्रशासनिक कर्मचारी दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए है तब हमारा भी यह दायित्व बनता है कि हम उनके स्वास्थ्य की चिंता करें। इस कार्य मे उनके साथ व शैलेन्द्र गोड़, राकेश शर्मा, विभु मुदगल व कमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जर्जर हो चुके एचटीएम रोड की तुरंत मुरम्मत करवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

खुली जीप में हवाई अड्डे से बैठक स्थल पर पहुंचेंगे अमित शाह—बराला

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेटे ने पूरी की पिता की इच्छा, हेलीकॉप्टर से घर लाया दुल्हनिया