हिसार

सब्जी मंडी एसोसिएशन ने तहसीदार को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र

सब्जी एवं फल पर मार्केट फीस को बताया केंद्र की सरकार की वन नेशन वन टैक्स नीति का उल्लंघन, हुड्डा शासन के समय कर दी गई थी यह फीस खत्म

उकलाना मंडी( ईश्वर धर्रा),
स्थानीय सब्जी मंडी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम का एक मांग पत्र नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन को सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र नांरग एवं सचिव सुरजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने आज जो सब्जी एवं फल पर मार्केट फीस लगाई है वह केंद्र की सरकार की वन नेशन वन टैक्स नीति का उल्लंघन है। यह फीस हुड्डा सरकार के दौरान समाप्त कर दी गई थी परन्तु अब फिर लगा दी गई है। नांरग का कहना था कि कोरोना प्रकोप के चलते पहले से ही सब्जी उत्पादक एवं सब्जी आढती घाटे में चल रहे हैं ऐसे में सरकार ने हमें राहत देने की बजाय तनाव में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण हमारा व्यवसाय चौपट हो चुका है ऐसे में सरकार ने नई लागू फीस वापस लेकर हमें राहत देनी चाहिए।
मांग पत्र पर न्यू भारत फ्रूट कंपनी, लक्ष्मी फ्रूट कंपनी, मैसर्स मदनलाल दीपक कुमार, डाबर फ्रूट कंपनी, भट्टी फ्रूट कंपनी, नरेश कुमार एंड संस,इंद्रपाल सतीश कुमार, भारत फ्रूट कंपनी, रामलाल नरेश कुमार, कृष्णा फ्रूट कंपनी, जयभारत फ्रूट कंपनी, फकीर चंद सतपाल, बिहारी लाल संजय कुमार, हरियाणा फ्रू,ट कंपनी ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

Related posts

शादी में मेहमानों का स्वागत पौधे भेंट कर किया, मंडप में सात नहीं 11 फेरे लिए

जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क कोविड सुरक्षा किट का वितरण

आदमपुर में 12वां गौपाष्टमी महोत्सव 16 को

Jeewan Aadhar Editor Desk