सिरसा

बरसाती पानी से न हो जलभराव, समय रहते अधिकारी करें पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त

शहर के जलभराव संभावित 13 स्थानों को किया चिन्हित, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि शहर में बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू करें और शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी ठहरता है, उनमें तुरंत प्रभाव से नजदीकी ड्रेनों की साफ-सफाई को करवाना सुनिश्चित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।
उपायुक्त शनिवार को लघुसचिवालय के कॉफ्रेंस हाल में एफसीआर विजय वर्धन की अध्यक्षता मेें आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्राप्त निर्देशों से संबंधित बरसाती पानी निकासी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि डबवाली फाटक से महाराणा प्रताप चौक तक रोड़ के तरफ दोनों तरफ बनें नालों की सफाई एक सप्ताह के अंदर करवाई जाए। इसके अलावा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में कही पर बरसाती पानी व दूषित पानी का जमाव न हो। उन्होंने कहा कि आगामी मौसम बरसात का है, इसलिए अधिकारी समय रहते जलभराव समस्या के समाधान संबंधी कार्य योजना अभी से बना लें। उन्होंने नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि किसी भी संभावित समस्या का समाधान त्वरित हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलभराव समस्या के स्थाई समाधान के लिए लंबी अवधि के प्रोजेक्ट बनाकर उन्हे जल्दी पूरा करवाया जाए। जब तक पानी निकासी का स्थाई प्रबंध न हो, तब तक अस्थाई तौर पर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाएं, ताकि बरसाती पानी की त्वरित निकासी हो सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसाती पानी निकासी से संबंधित ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही न बरतें। इस कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि पानी के अवैध कनैक्शनों पर रोक लगाने के साथ-साथ इनकी जांच भी करें। यदि कहीं पर अनियमितता पाई जाती है, तो संंबंधित का चालान करें। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, एसई सिंचाई आत्मा राम भादू, सतीश जनेवा, प्रदीप पूनियां, होशियार सिंह, रणजीत मलिक, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
शहर के जलभराव संभावित 13 स्थान चिन्हित
उपायुक्त ने बताया कि शहर में बरसात के मौसम में जभराव वाले संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमें जनता भवन रोड़, अम्बेडकर चौक, अग्रसेन कालोनी, गोल डिग्गी चौक, कीर्ति नगर, बस स्टैंड के सामने, खन्ना कालोनी, सूरतगढिया बाजार, सदभावना मार्ग, सिविल अस्पताल रोड़, डबवाली रोड नजदीक एयर फोर्स स्टेशन, एडिशनल मंडी एरिया, शिव चौक व वाल्मीकि चौक शामिल हैं।

Related posts

सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु

तबलीगी जमात के 8 लोगों की रिपोर्ट नेगिटीव, बफर जोन के 1466 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए किया क्वारंटाइन

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी : ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk