फतेहाबाद

सीआरएम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 30 तक पोर्टल पर अपलोड करें बिल : उपायुक्त डॉ. बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) स्कीम के तहत जिला के जिन किसानों ने कृषि यंत्रों पर व्यक्तिगत श्रेणी में 50 प्रतिशत अनुदान लेने के लिए आवेदन किया था, वे सभी आवेदक 30 सितंबर तक कृषि विभाग के डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट आईएन पोर्टल पर बिल अपलोड करें।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि सरकार द्वारा फसल अवशेष जलाने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए व्यक्तिगत श्रेणी में फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रो के सभी आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है। सभी आवेदक जिन्होंने पिछले 2 वर्षों के दौरान उन कृषि यंत्रो पर लाभ न लिया हो व जिन्हें वे खरीदना चाहते हंै तथा जिनके पास 35 एचपी या उससे अधिक का ट्रेक्टर वैध आरसी सहित जिला फतेहाबाद में रजिस्टर, जिला में स्वयं/माता/पिता/पुत्र/पुत्री/पति/पत्नी के नाम जिला फतेहाबाद में कृषि भूमि नाम हो, वे आवेदक किसान बिना परमिट लिए विभाग के डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट आईएन पोर्टल पर खरीदे गए कृषि यंत्र का बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र की किसान सहित फोटो व स्वयं घोषणा पत्र (पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में डीलर/निर्माता और किसान के हस्ताक्षर सहित) आगामी 30 सितंबर तक अपलोड करें, ताकि समय पर अनुदान का लाभ दिया जा सके। उपरोक्त दी गई शर्तों में कोई त्रुटी होने पर किसान को अनुदान नहीं मिल सकता इसलिए वे किसान यंत्र न खरीदे। उन्होंने बताया कि त्रुटी पाए जाने पर किसान का अनुदान रद्द कर दिया जाएगा, जिसके लिए वह किसान स्वयं जिम्मेवार होगा।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि किसानों के पूर्ण दस्तावेज जैसे 35 एचपी या अधिक के ट्रेक्टर की वैध आरसी जो जिले में रजिस्टर्ड हो, किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र(यदि अनुसूचित जाति से हो तो), बिल भौतिक सत्यापन के दौरान लिए जाएंगे। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापना हेतू 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र पंचायत, एफपीओ/पंजीकृत कृषक सोसायटियों को उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को भी बढ़ाया गया है, जिसे अब 166 (151 सामान्य किसान व 15 अनुसूचित जाति) कर दिया गया है। ये कस्टम हायरिंग केंद्र रेड व ऑरेंज जोन के गांव में स्थापित किए जाने हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला के कृषि विभाग कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-221033, मोबाइल नंबर 7988046641 अथवा विभाग के कंट्रोल रूम 1800-180-2117, 0172-2521900 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

खंड विकास कार्यालय में चोरी, ग्राम सचिव के जुते तक हो गए चोरी

जिला में बाहर से आने वाले नागरिकों को स्वत: पोर्टल पर देनी होगी जानकारी : डीसी

बैनर उठाए..फोटो खिंचवाएं..40 मिनट रैली चली..और फैल गई जागरुकता