हिसार,
जहाजपुल चौक स्थित भाटिया धर्मशाला में अरोड़वंश के प्रवर्तक महाराजा अरूट का जयंती समारोह मनाया गया। महाराजा अरुट सेवा समिति के प्रधान व शिक्षाविद् बी.के. भारती के सान्निध्य में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाराजा अरुट महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। भारती ने इस मौके पर कहा कि वही कौमें उन्नति करती हैं जो अपने पूर्वजों को सम्मान सहित उन्हें याद करती हैं। ऐसे महापुरुष मानवता की धरोहर होते हैं। उन्होंने महाराजा अरूट के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सतीश भाटिया, वेद रावल, जी. सी. नारंग, वीरभान अरोड़ा, मनोहर लाल नांगरु, वेद झंडई, सुभाष चिलाना, अरुण गाबा, मदनलाल पपनेजा, मदनलाल मदान, ओमप्रकाश बजाज, कमल हांडा आदि भी उपस्थित रहे।