हिसार

आदमपुर व जवाहर नगर मेें पुलिस ने लगाए नाके

मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर व जवाहर नगर की जिन गलियों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले है उन गलियों को सील कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों गांवों की गलियों में पुलिस के नाके लगाए गए। आदमपुर व जवाहर नगर में गलियों को कंटेनमैंट व बफर जोन घोषित करने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवाहर नगर में आदमपुर राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डा. राजेंद्र प्रसाद और आदमपुर हनुमान कालोनी में सहायक प्रोफेसर नरेंद्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। रविवार को दोनों ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ आदमपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय से पटवारी भजनलाल ने नाकों का निरीक्षण किया और पुलिस के जवानों को आवश्यक हिदायतें दी। आदमपुर में नाके पर मास्क व सैनिटाइजर के अलावा कंटेनमैंट जोन में आने जाने वाले वाहनों के नाम व पता रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। हनुमान कालोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव के घर कुछ दिन पहले गांव तेलनवाली से पिकअप गाड़ी में सामान भरकर लाया गया था। स्वास्थ्य विभाग गाड़ी के चालक की तलाश कर रही है ताकि चालक व अन्य की भी समय रहते जांच की जा सके। हनुमान कालोनी में मुम्बई से लौटे दंपति व उनका 9 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया जबकि 11 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी।

Related posts

वेद में विज्ञान के सभी सूत्र मूलरूप में विद्यमान हैं : स्वामी सच्चिदानंद

एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासी 17 को मनाएंगे काला दिवस,काले झड़े लेकर बच्चे जाएंगे स्कूल, घरों पर होंगे काले झंडे

लोग घबराएं नहीं, घरेलू जरूरत की हर वस्तु दरवाजे पर मुहैया करवाई जाएगी : उपायुक्त