हिसार

सरकार लाइब्रेरी संचालकों को भी जल्द दे राहत

आदमपुर (अग्रवाल)
अनलॉक-1 में सरकार ने बस, होटल-रेस्तरां, मॉल व मंदिर आदि धार्मिक संस्थान खोलने की छुट दी है वहीं आदमपुर में लाइब्रेरी संचालकों ने भी सरकार से छुट देने की मांग करते हुए संस्थान खोलने की मांग की है। आदमपुर में श्रीश्याम लाइब्रेरी के संचालक अमित अग्रवाल व पवन बंसल ने बताया कि पिछले 80 दिनों से आदमपुर की सभी लाइब्रेरी बंद है। वे घर बैठेे ही बिजली-पानी का बिल और भवन का किराया दे रहे है। सरकार ने रेस्तरां में बैठकर खाना खोने, मंदिर में दर्शन करने सहित अनेक जगह पर जाने की छुट प्रदान की है इसी तरह लाइब्रेरी संस्थान खोलने के आदेश देकर उन्हें राहत दी जाए।

इनके अलावा मुकेश कुमार व उग्रसैन आदि ने बताया कि सरकार अगर आदेश नही देती है तो लाइब्रेरी संचालकों को आर्थिक सहयोग देकर उनकी मदद करें। इन संचालकों का कहना है कि सरकार एक तिहाई शिक्षणार्थियों के साथ लाइब्रेरी खोलने की शुरूआत कर सकती है। कस्बे व गांवों में छोटे शिक्षण संस्थान ट्रायल के रूप में खोले जा सकते हैं। जल्द ही ऐसे संस्थान खोलने की मांग को लेकर लाइब्रेरी संचालक आदमपुर के तहसीलदार अशोक कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

Related posts

न केवल मासूम पशु पक्षियों व पर्यावरण को बल्कि आनेे वाली पीढ़ियों को होगा प्लास्टिक का नुकसान : केपी सिंह

पायलट साहिल गांधी की मौत से हिसार में शोक की लहर, गुरुवार को पहुंचेगा हिसार शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

अगर अब लॉकडाऊन का पालन नहीं किया तो दो-तीन महीने के लिए घरों में होना पड़ सकता है लॉक : सहजानंद नाथ