हिसार

हिसार में कोरोना ने पसारे पांव, 11 पॉजिटिव केस मिले, 20 से 50 साल के बीच लोगों में कोरोना मिलना चिंताजन

हिसार,
कोरोना संक्रमण हिसार जिले में लगातार अपने पांव फैलाने लगा है। शनिवार को हिसार जिले में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 2 युवक भी शामिल है।

शनिवार को मिले संक्रमितों में उकलाना से एक, बरवाला से तीन, आदमपुर से दो, हांसी से दो व हिसार से दो व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा अग्रोहा के नंगथला से करीब 7 वर्षीय बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव केस में 4 की ट्रैवल हिस्ट्री गुरुग्राम, 2 की दिल्ली, 2 की मुम्बई व 1 की तेलंगाना की मिली है। स्वास्थ विभाग ने सभी मरीजों को लक्षण के अनुसार कोविड सेंटर और होम आइसोलेट किया है।

Related posts

मांगें पूरी न होने पर हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज ने रोष जताया, जींद में धरना 24 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऋषिकेश में नेपाल के राजदूत रामप्रसाद सुबेदी से मिले सहजानंद सरस्वती

शर्मा परिवार ने घर में पौधा लगाकर पार्क को भेंट किया