हिसार

आदमपुर के लोगों ने कंटेनमैंट जोन बनाने से पहले ही किया विरोध, आइसोलेट मिला सब्जी की रेहड़ी लगाता

जवाहर नगर में लोगों ने की नाके लगाने की मांग

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के रविदास नगर और जवाहर नगर में 13 जून को 2 युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को जहां रविदास नगर के कुछ लोगों ने विरोध किया है वहीं जवाहर नगर में लोगों ने कंटेनमैंट व बफर जोन जल्द बनाने की मांग की है। 2 पॉजिटिव केस मिलने के बाद रविदास नगर व जवाहर नगर में प्रशासन द्वारा अभी तक कंटेनमैंट व बफर जोन नही बनाया है जिससे यहां के लोग बाजारों में बेरोकटोक घूम रहे है। रविदास नगर के लोगों का कहना है कि मुम्बई से आया परिवार पहले 14 दिन घर में ही क्वारंटाइन था। परिवार के पास रोजी-रोटी का साधन न होने के चलते पड़ोसियों ने मदद की। अब कंटेनमैंट व बफर जोन बनाए जाने के बाद यहां के लोगों में रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। बस्ती में अधिकतर गरीब तबके के लोग है जो प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करते है।

इस बारे में आदमपुर के तहसीलदार अशोक कुमार ने रविदास नगर में जाकर लोगों को समझाने का भी प्रयास किया। लोगों का कहना था कि घर में जगह न होने के कारण पॉजिटिव युवक परिजनों के सम्पर्क में आएगा जिससे परिवार के अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए प्रशासन युवक को आदमपुर में बनाए गए कोविड केयर सैंटर में दाखिल करें। रविदास नगर के अनेक लोगों ने जल्द कंटेनमैंट व बफर जोन बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इससे संक्रमण का खतरा ज्यादा बढऩे की संभावना है। वहीं जवाहर नगर के लोगों का कहना है कि पुलिस नाके न लगने के चलते पॉजिटिव युवक के परिजन घर से बाहर घूम रहे है जिससे मोहल्ले व आसपास की गलियों में भय का माहौल है। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार ने बताया कि 2 केस मिलने के बाद रविदास नगर व जवाहर नगर में कंटेनमैंट व बफर जोन बनाने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

रविदास नगर में खुली है अनेक दुकानें
आदमपुर रविदास नगर में जिस घर में कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है वहां आसपास अनेक दुकानेंं है। रविवार को तो सभी दुकानें बंद थी लेकिन सोमवार को सभी दुकानें खुली रही। दुकानदारों का कहना है कि आखिर उनका क्या कसूर है। जब बाहर से ये लोग आए थे तो घर आने से पहले सभी ने नागरिक अस्पताल में सैम्पल दिए थे। बाहर से आने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सैंटर पर ठहराया जाना चाहिए ताकि पूरा मोहल्ला सील ना हो।

घर में किया था आइसोलेट, फोन बंद कर लगाने लगा सब्जी की रेहड़ी
आदमपुर में बाहरी लोग मुसीबत बन रहे है। आदमपुर व आसपास के गांवों में जितने भी केस आए है उनमें एक-आध केस को छोड़ दिया जाए तो सभी दिल्ली व मुम्बई से आए है। आदमपुर की दुर्गा कालोनी में एक परिवार राजस्थान से आया था। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी तीनों सदस्यों को घर में आइसोलेट किया था। इसके बाद परिवार के मुखिया ने अपना फोन बंद कर क्रांति चौक पर सब्जी की रेहड़ी लगानी शुरू कर दी। बाद में विभाग को पता लगा तो मुखिया सहित परिवार के सदस्यों को घर में क्वारंटाइन रहने को कहा है।

Related posts

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भेरियां की रीतू को मिला सर्वोत्तम माता का प्रथम पुरस्कार

बीयर के पैसे मांगने पर 3 फायर, कारिंदा हुआ घायल

कोराना योद्धा : पी.पी.ई. किट को पहनकर ड्यूटी करना मानो तपती भट्टी पर काम कर रहे हैं….