छात्र की मां ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत, कार्यवाही की गुहार लगाई
हिसार,
सब्जी मंडी चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों पर एक छात्र से मारपीट करने और झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगा है। इसको लेकर छात्र की मां ने पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया को शिकायत दी है और उनसे कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में विजय नगर निवासी अनिल शर्मा की पत्नी नीता ने बताया है कि उसका बेटा अमन शर्मा जिसकी उम्र 19 वर्ष है और वह 12वीं कक्षा का छात्र है। वह 25 मई को अपने दोस्त दीपक को उसके दोस्त के पास छोडऩे के लिए गया था और वह दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे बजे के बीच वापस घर आ गया। उन्होंने बताया कि शाम को पुलिस की गाड़ी उनके घर आई, जिसमें छह-सात पुलिस कर्मी थे। इनमें एचसी देवेंद्र, एचसी सुनील, ईएचसी राजेंद्र व तीन-चार अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। उन्होंने आते ही अमन के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि अमन ने क्या कसूर किया है और अमन इस समय सामान लेने के लिए दुकान पर गया हुआ है। इसी दौरान अमन वापस आ गया। पुलिस कर्मी अमन को सीढिय़ों से घसीटते हुए व मारपीट करते हुए अपने साथ चौकी ले गए। इस दौरान उसकी बेटी सरणदीप भी घर पर ही थी। उसकी बेटी ने अपने पापा को इस घटना की सूचना दी। इस पर उसके पति अनिल शर्मा अपने दो-तीन दोस्तों को साथ लेकर सब्जी मंडी चौकी पहुंचे और उन्होंने पुलिस कर्मियों से अमन को उठा कर लाने के कारण के बारे में पूछा तो पुलिस कर्मिग्यों ने कहा कि उनके बेटे ने चौकी के सामने खड़े होकर गालियां निकाली हैं और उन्होंने शराब का सेवन किया हुआ था।
शिकायत में नीता शर्मा ने बताया कि अमन चौकी के आगे से जरूर निकला था, लेकिन उसने पुलिस के साथ कोई गाली-गलौच नहीं किया और ना ही उसने शराब का सेवन किया हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके बेटे पर झूठा व बेबुनियाद आरोप लगाया है और उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 0383 आईपीसी की धारा 160, 188 के तहत गलत केस किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिरासत में पुलिस ने उसके बेटे अमन शर्मा के हाथ-पैर बांध कर उसके ऊपर बैठ गए और डंडों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण वह चलने फिरने में भी असमर्थ है और दिमागी रूप से भी परेशान हो गया, जिसको लेकर उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अपने भाई के साथ इस घटना से उसकी बहन को भी गहरा आघात लगा है और वह भी डिप्रेशन में आ गई है। इसके चलते उसको मामूली अधरंग हो गया। दिमागी रूप से परेशान होने के चलते उसका सामान्य अस्पताल, हिसार में उपचार करवाया जा रहा है।
नीता शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी चौकी के उक्त पुलिस कर्मियों ने कानून को अपने हाथ में लेकर व झूठा मुकदमा दर्ज कर अपने पद का दुरूपयोग किया है। ऐसा करके उन्होंने उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उसके बेटे के खिलाफ दर्ज किया गया केस रद्द किया जाए।