हिसार

रविवार को हिसार में एक साथ मिले 17 कोरोना पॉजिटिव केस, सम्पर्क में आने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

हिसार,
रविवार को एक साथ पहली बार हिसार में 17 कोरोना केस मिले हैं। ये आंकड़ा शाम 5 बजे तक मिली रिपोर्ट का है। इनमें पहला केस सरहेड़ा हिसार निवासी 22 साल की युवती का है। जिसकी ट्रेवल हिस्‍ट्री दिल्‍ली की है। दूसरा केस भी इसी गांव का है। 26 वर्षीय पुरुष है जिसकी ट्रेवल हिस्‍ट्री भी दिल्‍ली की है। तीसरा केस 32 वर्षीय महिला निवासी संत नगर हिसार, चौथा केस मंडी आदमपुर की अनाज मंडी में मिली 35 वर्षीय महिला, पांचवा केस तलवंडी बादशाहपुर निवासी 49 वर्षीय पुरुष, छठा केस 54 वर्षीय पुरुष जुगलान निवासी, सातवां केस हांसी निवासी 32 वर्षीय पुरुष, आठवां केस 56 वर्षीय पुरुष लक्ष्मी मंदिर हिसार, नौंवा केस हांसी निवासी 24 वर्षीय पुरुष, दस से लेकर सत्रह तक के केस 24 वर्षीय पुरुष बरवाला, बरवाला निवासी 38 वर्षीय महिला, बरवाला की 13 वर्षीय किशोरी, 65 वर्षीय पुरुष बरवाला निवासी, 62 वर्षीय महिला बरवाला, बरवाला निवासी 50 वर्षीय व्‍यक्ति, 45 वर्षीय व्‍यक्ति बरवाला निवासी, 20 वर्षीय युवक बरवाला निवासी शामिल है। इसमें से आठ केस अकेले बरवाला है। इनमें से ज्‍यादातर पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

डा. जया गोयल, डा. सुभाष खटरेजा ने बताया कि संक्रमित लोगों की हिस्ट्री जांचकर उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया गया है। मरीजों को कोविड केयर सेंटर में दाखिल किया गया है। साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम से डा. सुखबीर व अन्य ने क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए अग्रोहा धाम व अग्रविभुति धाम का दौरा किया।

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने तकनीकी दिवस पर डॉक्टरेट की शोध पुस्तिका की मौखिक परीक्षा का ऑनलाइन मूल्यांकन किया

कालीरावण सड़क हादसे में आदमपुर के जवाहर नगर निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीजेएम ने विशेष जेल अदालत लगाई, 4 मामलों में 6 बंदियों को रिहा किया