हिसार

सीसवाल ठेके पर 2 साल पहले गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

हिसार,
सीआईए-2 पुलिस टीम ने करीब दो वर्ष पूर्व गांव सीसवाल में शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करने वाले एक युवक पर गोली चलाने के एक आरोपी को हांसी से काबू किया है। जानकारी के अनुसार सीआईए द्वितीय की टीम ने उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के मेरठ जिले के गांव कमरूद्दीन निवासी अनिश उर्फ काले को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को शनिवार को हिसार अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

यह था मामला
अक्टूूबर 2018 में पुलिस को दिए बयान में गांव हिंदवान व हाल गांव सीसवाल में शराब ठेके पर सैल्समैन का काम करने वाले नरेश ने बताया था कि वह रात को ठेका बंद कर सो गया। सुबह गांव का ही कालू उर्फ रविंद्र व उसके साथ एक अन्य युवक आए और उससे बियर मांगी। उसने जब पैसे मांगे तो कालू ने उस पर गोली चला दी। नरेश ने बताया कि दो गोली उसके कान के पास से निकल गई जब उसने बचने का प्रयास किया तो तीसरी गोली उसके हाथ की अंगुली पर जा लगी। इतने में शोर सुनकर ठेके का इंचार्ज मुकेश आ गया जिसे देखकर दोनों युवकों ने कहा कि अगर उनको शराब व पैसे नहीं दोगें तो ठेका चलने नहीं देगें व उनको जान से मार देगें। पुलिस ने नरेश के बयान पर गांव सीसवाल निवासी कालू व एक अन्य के खिलाफ धारा 307, 387, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

Related posts

सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता भूल रहे अपनी मर्यादा, भाजपा नेत्री पर मुकदमा दर्ज कर की जाए कड़ी कार्यवाही : हर्ष बामल

Jeewan Aadhar Editor Desk

खंड विकास अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत

सात दिवसीय दांतों के फ्री कैम्प में पहले दिन 76 रोगियों ने लाभ उठाया

Jeewan Aadhar Editor Desk